दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंबन ब्रिज पर नया रेलवे पुल बनकर तैयार, इस महीने के अंत में हो सकता है शुरू - PAMBAN NEW RAILWAY

दक्षिण रेलवे के सूत्रों ने बताया है कि पंबन में नवनिर्मित रेलवे पुल को इस माह के अंत तक खोलने की तैयारी चल रही है.

Pamban new railway bridge
पंबन ब्रिज पर नया रेलवे पुल बनकर तैयार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 13, 2025, 9:06 PM IST

Updated : Feb 13, 2025, 10:20 PM IST

चेन्नई:तमिलनाडु के मदुरै स्थित रामनाथपुरम जिले के मंडपम को रामेश्वरम से जोड़ने के लिए 550 करोड़ रुपये की लागत से पंबन ब्रिज पर एक नया रेलवे पुल बनाया गया है. इसके लगभग सभी काम पूरे हो चुके हैं और जहाजों के आवागमन के लिए पुल के बीच में वर्टिकल लिफ्टिंग और अनलोडिंग सुविधा वाला सस्पेंशन ब्रिज बनाया गया है, जिसका परीक्षण किया जा रहा है और समय-समय पर ट्रेन ट्रायल भी किए जा रहे हैं.

ऐसे में रेलवे दक्षिणी सर्किल सुरक्षा आयुक्त ए एम चौधरी ने 13 और 14 नवंबर को पुल के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया और इसके निर्माण का निरीक्षण किया. उन्होंने पंबन पुल के बीच में बने वर्टिकल लिफ्टिंग गर्डर का भी निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान मंडपम रेलवे स्टेशन से रामेश्वरम तक तेज गति से ट्रेन चलाकर परीक्षण किया गया.इस दौरान पंबन पुल पर मंडपम से रामेश्वरम तक 90 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ट्रेन चलाई गई.अपने दो दिवसीय निरीक्षण के बाद रेलवे सुरक्षा आयुक्त चौधरी ने पुल के निर्माण क्षेत्रों और लोहे के गर्डरों पर किए जाने वाले कुछ कामों पर एक रिपोर्ट दी. इस रिपोर्ट ने काफी हलचल मचाई थी.

पंबन ब्रिज पर नया रेलवे पुल बनकर तैयार (ETV Bharat)

कब होगा उद्घाटन समारोह
इस बीच दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आरएन सिंह, मदुरै मंडल रेल प्रबंधक सरथ श्रीवास्तव और अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों ने रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा दी गई सिफारिशों के आधार पर काम जारी रखा. अब जब सारा काम पूरा हो चुका है, तो 26 या 28 फरवरी को होने वाले उद्घाटन समारोह के लिए नए पंबन रेलवे पुल को तैयार किया जा रहा है. इस उद्घाटन समारोह के सिलसिले में रेलवे अधिकारी रामेश्वरम बस स्टैंड समेत कई इलाकों में निरीक्षण कर रहे हैं.

पीएम मोदी के पुल का उद्घाटन करने की खबरें
इस बीच ऐसी खबरें आई थीं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पुल का उद्घाटन करेंगे. मामले में संपर्क करने पर वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों ने कहा, "इस महीने के अंत में 26 या 28 फरवरी को पंबन रेलवे पुल का उद्घाटन करने के लिए तैयारी शुरू हो गई है. अभी यह पक्के तौर पर कहना संभव नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी इस समारोह में हिस्सा लेंगे या पुल का उद्घाटन करेंगे."

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया, बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद उठाया कदम

Last Updated : Feb 13, 2025, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details