नई दिल्ली/रायपुर: रिपब्लिक डे के मौके पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. कुल 34 विभूतियों को पद्मश्री पुरस्कारों से नवाजा जाएगा. इस बात का ऐलान किया गया है. छत्तीसगढ़ से दो विभूतियों को पद्मश्री सम्मान के लिए चुना गया है. इन हस्तियों के ऐलान में जशपुर के जागेश्वर यादव और नारायणपुर के वैद्यराज हेमचंद मांझी शामिल हैं.
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर किया गया ऐलान: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया गया है. छत्तीसगढ़ से पद्मश्री पुरस्कारों के लिए चुने गए दोनों लोगों ने समाज सेवा के क्षेत्र में काम किया है. जशपुर के जागेश्वर यादव सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उनकी उम्र 67 साल है. उन्होंने आदिवासियों के कल्याण में पूरा जीवन लगा दिया. वह पीवीटीजी यानि की हाशिए पर पड़े आदिवासी जनजाति जिसमें पहाड़ी कोरवा, पंडो, बैगा, बिरहोर वर्ग के आदिवासी शामिल हैं. उनके लिए अपना जीवन लगा दिया. उनके इसी योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार के लिए उन्हें चुना गया है. जागेश्वर यादव आदिवासी कल्याण के लिए कार्य करते रहे हैं.