छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

पद्म पुरस्कार 2024 का ऐलान, छत्तीसगढ़ के हेमचंद मांझी और जागेश्वर यादव को मिलेगा पद्मश्री सम्मान

Padma Award 2024: गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ के वैद्यराज हेमचंद मांझी और जागेश्वर यादव को पद्मश्री सम्मान मिलेगा.

Padma Award 2024
पद्म पुरस्कार 2024 का ऐलान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 25, 2024, 10:42 PM IST

नई दिल्ली/रायपुर: रिपब्लिक डे के मौके पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. कुल 34 विभूतियों को पद्मश्री पुरस्कारों से नवाजा जाएगा. इस बात का ऐलान किया गया है. छत्तीसगढ़ से दो विभूतियों को पद्मश्री सम्मान के लिए चुना गया है. इन हस्तियों के ऐलान में जशपुर के जागेश्वर यादव और नारायणपुर के वैद्यराज हेमचंद मांझी शामिल हैं.

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर किया गया ऐलान: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया गया है. छत्तीसगढ़ से पद्मश्री पुरस्कारों के लिए चुने गए दोनों लोगों ने समाज सेवा के क्षेत्र में काम किया है. जशपुर के जागेश्वर यादव सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उनकी उम्र 67 साल है. उन्होंने आदिवासियों के कल्याण में पूरा जीवन लगा दिया. वह पीवीटीजी यानि की हाशिए पर पड़े आदिवासी जनजाति जिसमें पहाड़ी कोरवा, पंडो, बैगा, बिरहोर वर्ग के आदिवासी शामिल हैं. उनके लिए अपना जीवन लगा दिया. उनके इसी योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार के लिए उन्हें चुना गया है. जागेश्वर यादव आदिवासी कल्याण के लिए कार्य करते रहे हैं.

नारायणपुर से हेमचंद मांझी का हुआ चयन:नारायणपुर से वैद्यराज हेमचंद मांझी को पद्म पुरस्कारों के लिए चुना गया है. उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में आम लोगों की सेवा की है. इसके लिए उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है. वैद्यराज हेमचंद मांझी को चिकित्सा के क्षेत्र में आयुष को बढ़ावा देने के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है. मांझी ने करीब 50 साल से लोगों की सेवा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि महज 15 साल की उम्र से हेमचंद मांझी लोगों की आयुष के जरिए सेवा करते आ रहे हैं.

सीएम साय ने दी बधाई:दोनों विभूतियों वैद्यराज हेमचंद मांझी और जागेश्वर यादव को सीएम विष्णुदेव साय ने बधाई दी है. उन्होंने जागेश्वर यादव को फोन कर बधाई दी है. उसके बाद ट्वीट कर अपनी खुशी सीएम ने व्यक्त की है.

छत्तीसगढ़ में बढ़ सकती है धान खरीदी की तारीख,सीएम विष्णुदेव साय ने दिए संकेत
गणतंत्र दिवस पर बस्तर के 9 नक्सल प्रभावित गांवों में पहली बार लहराएगा तिरंगा
छत्तीसगढ़ के बालोद में सैनिकों का गांव, यहां के हर घर से एक बेटा कर रहा देश की सेवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details