लखनऊ:यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 का पेपर परीक्षा करवाने वाली कंपनी की गलती से लीक हुआ था. यही वजह है कि परीक्षा करवाने वाली गुजरात की कंपनी ऐजुटेस्ट को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. वहीं अब पता चला है कि इसी कंपनी का मालिक विनीत आर्य विदेश भाग गया है.
17 व 18 फरवरी को हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी STF ने अपनी जांच में पाया है कि पेपर लीक परीक्षा करवाने वाली कंपनी ऐजुटेस्ट द्वारा किया गया था. यूपी STF की जांच में यह सामने आने के बाद इस कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. वहीं यूपी STF की जांच में कंपनी के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने पर कानूनी करवा करने की भी तैयारी है.
पेपर लीक होने के बाद ही भाग गया अमेरिका
वहीं इस मामले में जांच कर रही एसटीएफ ने पूछताछ करने के लिए गुजरात की एजूटेस्ट कंपनी के मालिक विनीत आर्या को चार बार नोटिस भेजा है. उसके बाद भी विनीत आर्या अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश नहीं हुए. एसटीएफ के मुताबिक, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा लीक होने के बाद से ही विनीत अमेरिका भाग गया है. ऐसे में यदि आर्य एसटीएफ के सामने पेश होकर बयान दर्ज नहीं कराते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसटीएफ को पेपर लीक मामले में कंपनी के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं. यही वजह है कि बीते चार माह से विनीत को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है.