गुरुग्राम: गुरुग्राम जिला प्रशासन ने चिंतल्स पैराडिसो सोसायटी के 5 टावर को तोड़ने के आदेश हुए जारी कर दिए हैं. आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञों ने इन 5 टावर को रिहायशी के लिहाज से असुरक्षित घोषित किया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने अब इन पांचों टावरों को तोड़ने के आदेश जारी कर दिए हैं. 8 महीने के अंदर बिल्डर को यह पांचों टावर तोड़ने होंगे.
गिराए जाएंगे चिंतल्स के 'असुरक्षित' 5 टावर: जानकारी के मुताबिक, चिंतल्स पैराडिसो सोसायटी के D, E, F, G, और H टावर को ध्वस्त किया जाएगा. दरअसल साल 2022 में चिंतल्स पैराडिसो सोसायटी के एक टावर में एक फ्लैट का लेंटर भरभरा कर गिर गया था. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 6 लोग घायल भी हुए थे. इस हादसे के बाद 18 मंजिल इन टावरों को असुरक्षित बताया गया था. आईआईटी के स्ट्रक्चरल ऑडिट के बाद रहने के लिहाज से इन्हें असुरक्षित माना गया है.
पांच टावर रहने के लिए असुरक्षित: हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल होने की बात कही और जिला प्रशासन ने आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञों से पूरी सोसाइटी का सर्वे कराया. इस मामले में कई स्तर पर निर्माण सामग्री की जांच की गई. इसके बाद आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञों ने यह साफ किया कि चिंतल्स पैराडिसो सोसायटी के पांच टावर रहने के लिए असुरक्षित है. वहीं, जिला प्रशासन ने टावरों को खाली करने का आदेश दिए और अब टावरों को तोड़ने के भी आदेश जारी कर दिए हैं.