नई दिल्ली: इन दिनों देश में वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर काफी हंगमा हो रहा है. विपक्षी दलों ने बुधवार को मांग की कि वक्फ (संशोधन) विधेयक को संसद में पेश किए जाने के बाद जांच के लिए संसद की स्थायी समिति के पास भेजा जाए. वहीं, सरकार ने कहा कि लोक सभा की भावना का आकलन करने के बाद कार्य मंत्रणा समिति इस पर निर्णय लेगी.
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार बुधवार को लोकसभा में विधेयक पेश होने के बाद इसे पारित कराने के लिए दबाव नहीं बनाएगी. एक सूत्र ने बताया कि विधेयक को जांच के लिए संसदीय समिति के पास भेजा जाए या नहीं, इस पर बुधवार को फैसला किया जाएगा, लेकिन इसकी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.