हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में पुलिस अब अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए सैटेलाइट की मदद ले रही है. यूं कहें तो हजारीबाग पुलिस इन दिनों उन्नत टेक्नोलॉजी के जरिए इलाके में नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़ा अभियान चला रही है.
हजारीबाग और इससे सटे जिले को अफीम की खेती के लिए पूरे राज्य में जाना जाता है. खासकर हजारीबाग और चतरा के सीमावर्ती इलाके में नशा कारोबारी दिसंबर और जनवरी महीने में अफीम की खेती करते हैं. अब वे परेशानी में हैं. हजारीबाग पुलिस सैटेलाइट के जरिए भी अफीम की खेती पर नजर रख रही है. इतना ही नहीं कई अन्य एजेंसियों के जरिए मिले इनपुट के आधार पर अफीम की खेती को नष्ट किया जा रहा है.
एडिशनल एसपी अमित कुमार ने बताया कि हजारीबाग पुलिस टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़ा अभियान चला रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी नशा कारोबार या अफीम की खेती में संलिप्त होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
हजारीबाग पुलिस को ग्रामीणों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. ग्रामीण भी नशा कारोबारियों के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं. यही वजह है कि हजारीबाग के चौपारण थाना अंतर्गत सिकटा मुड़िया में ग्रामीणों ने तीन एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट कर दिया है.