झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

टेक्नोलॉजी की मदद से नष्ट की जा रही है अफीम की खेती, सैटेलाइट से की जा रही निगरानी - OPIUM CULTIVATION

हजारीबाग में टेक्नोलॉजी की मदद से अफीम की खेती को नष्ट किया जा रहा है. इसमें पुलिस को ग्रामीणों का पूरा सहयोग मिल रहा है.

Opium cultivation monitored
टेक्नोलॉजी की मदद से नष्ट की जा रही है अफीम की खेती (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 19 hours ago

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में पुलिस अब अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए सैटेलाइट की मदद ले रही है. यूं कहें तो हजारीबाग पुलिस इन दिनों उन्नत टेक्नोलॉजी के जरिए इलाके में नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़ा अभियान चला रही है.

हजारीबाग और इससे सटे जिले को अफीम की खेती के लिए पूरे राज्य में जाना जाता है. खासकर हजारीबाग और चतरा के सीमावर्ती इलाके में नशा कारोबारी दिसंबर और जनवरी महीने में अफीम की खेती करते हैं. अब वे परेशानी में हैं. हजारीबाग पुलिस सैटेलाइट के जरिए भी अफीम की खेती पर नजर रख रही है. इतना ही नहीं कई अन्य एजेंसियों के जरिए मिले इनपुट के आधार पर अफीम की खेती को नष्ट किया जा रहा है.

टेक्नोलॉजी की मदद से नष्ट की जा रही है अफीम की खेती (Etv Bharat)

एडिशनल एसपी अमित कुमार ने बताया कि हजारीबाग पुलिस टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़ा अभियान चला रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी नशा कारोबार या अफीम की खेती में संलिप्त होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हजारीबाग पुलिस को ग्रामीणों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. ग्रामीण भी नशा कारोबारियों के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं. यही वजह है कि हजारीबाग के चौपारण थाना अंतर्गत सिकटा मुड़िया में ग्रामीणों ने तीन एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट कर दिया है.

एडिशनल एसपी अमित कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि अब ग्रामीण भी इस अवैध खेती के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं. जिला प्रशासन तकनीक की मदद से अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चला रहा है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण भी अवैध खेती के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

हजारीबाग में अफीम के साथ पांच गिरफ्तार, एक लाख कैश बरामद

अफीम की खेती के खिलाफ बड़ा अभियान, ट्रैक्टर और जेसीबी लेकर बीहड़ों में घूम रही पुलिस

अफीम के खिलाफ कार्रवाई से भयभीत ग्रामीण, पुलिसिया खौफ से ग्रामीणों ने किया फसल नष्ट करने का एलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details