पटना: राष्ट्रीय जनता दल का गुरुवार से सदस्यता अभियान शुरू हुआ है. पटना स्थित राजद के प्रदेश कार्यालय में सदस्यता अभियान की शुरुआत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने नवादा की घटना को लेकर बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही वन नेशन वन इलेक्शन पर भी सवाल उठाए.
'वन नेशन वन इलेक्शन गैर संवैधानिक': तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार के द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन की मंजूरी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर हम यही कहेंगे कि संसद में जब बिल आएगा तब देखेंगे. लेकिन यह गैर संवैधानिक काम किया जा रहा है. आज वन नेशन वन इलेक्शन कर रहे हैं आगे बोलेंगे वन नेशन वन पार्टी , वन नेशन वन लीडर. बीजेपी आएगी तो धीरे-धीरे चुनाव खत्म हो जाएगा.
"अभी चार राज्यों का चुनाव था. चार राज्यों का चुनाव एक साथ नहीं करवा पा रहे हैं. झारखंड, दिल्ली और महाराष्ट्र का चुनाव साथ में क्यों नहीं करवाए. बीजेपी आएगी तो लोगों के वोट के अधिकार को छीन लेगी. लोकतंत्र को खत्म कर देगी. संविधान खत्म करने की ओर धकेला जा रहा है. इलेक्शन को समाप्त करने का आरएसएस बीजेपी का एजेंडा है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
नवादा अग्निकांड पर तेजस्वी का हमला: वहीं नवादा में हुई घर जलाने की घटना पर तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नवादा में जो घटना घटी है काफी दुखद है. डबल इंजन की सरकार में लगातार घटना घट रही है. तेजस्वी यादव ने सरकार से मांग की है कि जिन लोगों ने आग लगाई है उनकी गिरफ्तारी हो.