बेंगलुरु/मैसूर: कथित यौन उत्पीड़न मामले में हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर सीआईडी साइबर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.
महिला ने शिकायत में आरोप लगाया, '2021 में जब मैं किसी काम से प्रज्वल रेवन्ना से मिलने गई तो उसने धमकाया और अपने क्वार्टर में मेरे साथ रेप किया. वीडियो बनाया और किसी को बताने पर वायरल करने की धमकी दी. उसने मुझ पर बंदूक तानकर मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी और कई बार मेरे साथ दुष्कर्म किया.'
आईपीसी धारा 376 (2)एन - डरा-धमका कर महिला से दुष्कर्म, 506 - आपराधिक इरादे से धमकी, 354ए1- सेक्सुअल डिमांड, 354बी - आपराधिक इरादे से महिला पर हमला, 354सी महिला की इच्छा के विरुद्ध उसके निजी अंगों को पकड़ना/देखना, और आईटी एक्ट के तहत सीआईडी साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
हासन पेन ड्राइव मामले की पहले से ही जांच कर रही एसआईटी ने अब एक और एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच तेज कर दी है. प्रज्वल रेवन्ना विदेश चले गए हैं, उनके आते ही एसआईटी कार्रवाई करने की तैयारी में है.