नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज 28 मई मंगलवार को सुबह बड़ा हादसा हो गया जिसमें डीटीसी की दो बसों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. ये टक्कर राजधानी दिल्ली के नौरोजी नगर इलाके में दो इलेक्ट्रिक DTC बसों के बीच हुई. ये टक्कर काफी जोरदार थी. इस हादसे में दो लोग घायल हो गए.
DTC की दो बसों में हुई टक्कर (SOURCE: ETV BHARAT) हादसे में एक डीटीसी बस का शीशा टूट गया. बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बस का ढांचा पूरी तरह से बिगड़ गया. जबकि दूसरी बस के पिछले हिस्से में काफी नुकसान हुआ है. दरअसल यह दुर्घटना तब घटी जब एक बस दूसरी बस से आगे निकलने की कोशिश कर रही थी उस वक्त दोनों बसें आपस में टकरा गई.
लोग हादसे के बाद बचाव के लिए दौड़े. सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. दोनों नीले बसें दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बसें हैं. पहली तस्वीर में देखकर लगता है कि आगे चलती बस को पीछे वाली बस ने जोरदार टक्कर मारी जिसकी वजह से दोनों बसों को काफी नुकसान पहुंचा है. दिल्ली पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम को ओवरटेक का मामला बताया है.
हादसे पर पुलिस का बयान
वहीं आज सुबह हुए इस घटनाक्रम पर दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने जानकारी दी और कहा किदिनांक 28 मई 2024 की सुबह पुलिस स्टेशन सफदरजंग एनक्लेव को सूचना मिली कि नौरोजी नगर बस स्टैंड बाहरी रिंग रोड पर दो डीटीसी बसों के बीच दुर्घटना हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे जहां डीटीसी इलेक्ट्रिक बस नंबर DL 51 GD 9016 जिसे ड्राइवर आकाश निवासी धौला कुआं चला रहा था, नौरोजी नगर बस स्टैंड से यात्रियों को उतार रही थी, तभी एक अन्य डीटीसी इलेक्ट्रिक बस DL 51 GD 3421 जिसे ड्राइवर चांद वीर चल रहा था उसने खड़ी बस को टक्कर मार दी जिसके बाद ये हादसा हो गया.
इस पूरे हादसे में ले दो लोग घायल हुए हैं जिनकी पहचान मुकेश कुमार और शामशुला के रूप में हुई है.ये दोनों ही दुर्गा पार्क के रहने वाले हैं. जिन्हें मामूली चोटे आई हैं. उनका एम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. वहीं दिल्ली पुलिस अब इस पूरे मामले में जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक एक बस दूसरी बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें-IndiGo की दिल्ली-वाराणसी फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, रन-वे पर रोका गया विमान - Bomb Threat On Flight From Delhi
ये भी पढ़ें-चलती ट्रेन से उठने लगी आग की लपटें....दिल्ली के राजीव चौक पर हुआ हादसा, सामने आया वीडियो