नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच पर देवेगौड़ा बोले- सरकार ने सही फैसला लिया - NEET Paper Leak Case - NEET PAPER LEAK CASE
लोकसभा में जहां गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीट पेपर लीक मामले में चर्चा की मांग की, वहीं राज्यसभा में भी इसे लेकर विपक्ष की ओर से हंगामा किया गया. इस दौरान राज्यसभा में जेडीएस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने विपक्ष से सदन को सुचारू रूप से चलाने की अपील की.
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा (फोटो - IANS Photo)
नई दिल्ली: नीट मुद्दे पर शुक्रवार को राज्यसभा में हंगामे के बीच जेडीएस के वरिष्ठ नेता एच डी देवेगौड़ा ने शुक्रवार को विपक्ष से सदन को सुचारू रूप से चलने देने की अपील की और कहा कि मामले की जांच पूरी होने तक सरकार जिम्मेदारी तय नहीं कर सकती.
राज्यसभा में उस समय अराजक स्थिति उत्पन्न हो गई, जब राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के आयोजन में कथित अनियमितताओं पर चर्चा की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नारेबाजी की और सदन के आसन के समक्ष आ गए.
चर्चा के दौरान हस्तक्षेप करते हुए गौड़ा ने कहा कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा के आयोजन में कथित अनियमितताओं के कारण लाखों छात्र प्रभावित हुए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि 'मैं किसी का पक्ष नहीं लेना चाहता. सरकार ने सीबीआई जांच का आदेश देने का सही निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि जांच अभी पूरी नहीं हुई है और जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, सरकार जिम्मेदारी तय नहीं कर सकती.
उन्होंने विपक्षी सदस्यों से सदन को सुचारू रूप से चलने देने की अपील की.हालांकि, प्रदर्शनकारी सदस्य शांत नहीं हुए. धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करने वाले भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देवेगौड़ा जैसे वरिष्ठ सदस्य द्वारा व्यवस्था बनाए रखने की अपील के बावजूद विपक्ष अपना विरोध और नारेबाजी जारी रखे हुए है.