उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

गंगा के टापू पर साधना करने गए बुजुर्ग और युवक, जलस्तर बढ़ने से फंसे, रात में जल पुलिस ने किया रेस्क्यू - Old man trapped on Ganga island

Rescue of elderly and youth stranded on the island of Ganga in Haridwar हरिद्वार में साधना करने का शौक एक बुजुर्ग और युवक को भारी पड़ गया था. ये लोग बिना किसी सुरक्षा के गंगा के टापू पर चले गए. अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ गया. इससे दोनों टापू पर फंस गए. जल पुलिस ने देर रात कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग और युवक को गंगा के टापू से रेस्क्यू किया.

GANGA TAPU RESCUE
हरिद्वार रेस्क्यू

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 27, 2024, 9:47 AM IST

Updated : Apr 27, 2024, 11:00 AM IST

गंगा के टापू पर फंसे लोगों का रेस्क्यू

हरिद्वार: कनखल थाना पुलिस ने गंगा के बीच फंसे एक बुजुर्ग समेत दो लोगों का सफल रेस्क्यू किया है. दोनों व्यक्ति साधना करने के लिए गंगा के बीच बने टापू पर गए थे. मगर गंगा का जलस्तर बढ़ने से बीच में फंस गए थे. थाना पुलिस ने जल पुलिस के सहयोग से टॉर्च की रोशनी में रात्रि में ही दोनों का रेस्क्यू किया. बुजुर्ग को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है.

हरिद्वार की कनखल थाना पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी कि एक करीब 80 वर्षीय बुजुर्ग और लगभग 23 वर्षीय युवक गंगा के टापू पर फंस गए हैं. उसने बताया कि ये दोनों मातृ सदन आश्रम के सामने गंगा के पार ध्यान साधना के लिए गये थे. जलस्तर बढ़ने से दोनों वहां फंस गये हैं. सूचना पाकर कनखल पुलिस मातृ सदन से जाने वाले मार्ग से गंगा किनारे पहुंची, तो पाया कि 2 व्यक्ति गंगा के दूसरी तरफ फंसे हुये हैं. गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है और बहाव काफी तेज है.

इसके बावजूद एसआई चरण सिंह ने साथियों संग गंगा के टापू पर फंसे व्यक्तियों को बचाने का प्रयास किया गया. बहाव तेज होने के चलते पुलिस को सफलता नहीं मिली. इस पर पुलिस टीम ने जल पुलिस को मौके पर बुलाया. जल पुलिस के साथ रात के अंधेरे में टॉर्च की रोशनी में गंगा के तेज बहाव को पार किया. दोनों व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू करके लाया गया. वृद्ध व्यक्ति को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया. दोनों लोगों ने अपने नाम कैनाश पुत्र सोहन लाल निवासी दर्शनदुआ कालपी रोड कानपुर उत्तर प्रदेश उम्र-80 वर्ष तथा विपुल चौधरी उम्र 23 वर्ष पुत्र अजय निवासी राजा गार्डन जगदीशपुर थाना कनखल हरिद्वार बताया है.
ये भी देखें: यमुना नदी के टापू पर फंसे 12 लोग, Uttarakhand SDRF की टीम ने ऐसे बचाई जान

Last Updated : Apr 27, 2024, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details