ब्रह्मपुर:ओडिशा के ब्रह्मपुर में नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पुलिस ने बुधवार को मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने 12वीं कक्षा की छात्रा को नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. मामला 3 मई का है. आरोपी एक ही स्कूल में पढ़ते हैं और पीड़िता को पहले से जानते थे.
ब्रह्मपुर के एसपी सार्थक सारंगी ने बताया कि घटना वाले दिन लड़की अपनी सहेली के साथ बाजार गई थी. जब वह बाजार में थी, तो उसकी सहेली किसी काम के लिए दूसरी जगह चली गई. इसी समय, वहां नाबालिग लड़की का दोस्त (मुख्य आरोपी) पहुंचा और उससे पूछा कि वह अकेली क्यों खड़ी है और नाबालिग से कहा कि उसका घर पास में ही है, वहां चलते हैं. छात्रा उसके साथ चली गई. बाद में आरोपी ने उसे कुछ पेय पदार्थ पीने को दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई. फिर 5-6 आरोपियों ने रात 10 बजे तक उसका यौन उत्पीड़न किया.