भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को ओडिशा विधानसभा में यह जानकारी दी.
विधानसभा में विधायक भास्कर मधेई के सवाल का जवाब देते हुए सीएम माझी ने कहा कि राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान की जाएगी. सभी जिला कलेक्टरों और एसपी को निर्देश दिए गए हैं.
अपने सवाल में विधायक भास्कर मधेई ने जानना चाहा था कि केंद्रपाड़ा, भुवनेश्वर और पुरी समेत राज्य के कई हिस्सों में बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए ओडिशा सरकार ने क्या कदम उठाए हैं. अपने जवाब में मुख्यमंत्री ने विधानसभा को बताया कि सभी कलेक्टरों और एसपी को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं.