दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विधानसभा चुनावों में भारी अंतर से जीतेगी BJD, वीके पांडियन का दावा, नवीन पटनायक के उत्तराधिकारी बनने पर भी बोले - Odisha Assembly Elections 2024 - ODISHA ASSEMBLY ELECTIONS 2024

Odisha Assembly Elections 2024: बीजू जनता दल (BJD) के नेता वीके पांडियन ने दावा किया है कि बीजेडी विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने जा रही है और हमें लोकसभा चुनावों में भी अधिक सीटें मिलेंगी.

VK pandian
वीके पांडियन (ANI)

By ANI

Published : May 3, 2024, 10:12 AM IST

भुवनेश्वर: बीजू जनता दल (BJD) के नेता वीके पांडियन ने गुरुवार को 'ओडिया गौरव' के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को आड़े हाथों लिया. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेडी भारी अंतर से जीतेगी और लोकसभा चुनाव में भी अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में पांडियन ने सवाल किया कि बीजू पटनायक जो ओडिशा की गौरवशाली पहचान हैं, उन्हें मरणोपरांत देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'भारत रत्न' क्यों नहीं दिया गया? उन्होंने कहा, 'क्या हमने उन्हें (बीजू पटनायक) भारत रत्न से सम्मानित किया है? यह बहुत ही दर्दनाक बात है जो ओडिशा के लोगों को दुखी करती है.'

ओडिशा के दो लोगों के बारे में बात करते हैं लोग
बीजेडी नेता ने आगे कहा कि अगर आप दुनिया के किसी भी कोने में लोगों से ओडिशा के बारे में बात करेंगे तो वे दो लोगों की ही बात करेंगे. वे पहले भगवान जगन्नाथ के बारे में बात करेंगे और तीन-चार मिनट के बाद वे बीजू पटनायक और उनके कारनामों, उनकी वीरता, वीरता के बारे में बात करना शुरू कर देंगे.

सिंगल डिजिट पार नहीं कर सकेगी बीजेपी
बीजेडी नेता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैं दो परिदृश्य बताऊंगा...नवीन बाबू के नेतृत्व में बीजेडी विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने जा रही है और हमें लोकसभा चुनावों में भी अधिक सीटें मिलेंगी. अगर बीजेपी सीएम चेहरे के साथ सामने आती है तो हमारी जीत और भी बड़ी होगी. वे राज्य में सिंगल डिजिट को पार नहीं करेंगे.

नवीन पटनायक के राजनीतिक उत्तराधिकारी होने पर क्या बोले पांडियन
जब उनसे पूछा गया कि क्या यह मान लेना सही है कि वह नवीन पटनायक के राजनीतिक उत्तराधिकारी होंगे. इस पर पांडियन ने कहा, 'नहीं, लेकिन मैं हमेशा उनके सभी मूल्यों पर कायम रहा हूं. उनकी ईमानदारी, उनकी प्रतिबद्धता, उनकी कड़ी मेहनत, ओडिशा के लोगों को सशक्त बनाने को लेकर उनकी सोच - यही वह चीज है, जिसके लिए मैं उनका नैचुरल उत्तराधिकारी बनूंगा. ओडिशा में मेरी अपनी पहचान यह है वह नवीन पटनायक के लिए काम करते हैं.'

यह भी पढ़ें- बंगाल गवर्नर पर छेड़छाड़ का आरोप, बोस बोले- 'चुनावी लाभ के लिए गढ़ी कहानियों से डरने वाला नहीं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details