भुवनेश्वर: बीजू जनता दल (BJD) के नेता वीके पांडियन ने गुरुवार को 'ओडिया गौरव' के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को आड़े हाथों लिया. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेडी भारी अंतर से जीतेगी और लोकसभा चुनाव में भी अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में पांडियन ने सवाल किया कि बीजू पटनायक जो ओडिशा की गौरवशाली पहचान हैं, उन्हें मरणोपरांत देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'भारत रत्न' क्यों नहीं दिया गया? उन्होंने कहा, 'क्या हमने उन्हें (बीजू पटनायक) भारत रत्न से सम्मानित किया है? यह बहुत ही दर्दनाक बात है जो ओडिशा के लोगों को दुखी करती है.'
ओडिशा के दो लोगों के बारे में बात करते हैं लोग
बीजेडी नेता ने आगे कहा कि अगर आप दुनिया के किसी भी कोने में लोगों से ओडिशा के बारे में बात करेंगे तो वे दो लोगों की ही बात करेंगे. वे पहले भगवान जगन्नाथ के बारे में बात करेंगे और तीन-चार मिनट के बाद वे बीजू पटनायक और उनके कारनामों, उनकी वीरता, वीरता के बारे में बात करना शुरू कर देंगे.