भुवनेश्वर:ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में चुनाव आयोग के अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक 64.54 फीसदी वोटिंग हुई. बता दें कि, विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा के छठे चरण का भी चुनाव हो रहा है. चुनाव आयोग की ओर से चुनाव को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए. बता दें कि, विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की 121 कंपनियों और ओडिशा सशस्त्र पुलिस की 106 प्लाटून और 19,865 नागरिक पुलिस कर्मियों सहित लगभग 35,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया. यहां के 6 संसदीय क्षेत्र - भुवनेश्वर, कटक, ढेंकनाल, क्योंझर, पुरी और संबलपुर - के साथ-साथ इन लोकसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली 42 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान हुआ. लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ आयोजित किया गया.
अपडेट- 05:00 PM :ओडिशा आम चुनाव 2024 में शाम 5 बजे तक 59.60 फीसदी मतदान हुआ. राज्य में अभी तक किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई है. मतदान शांतिपूर्वक जारी है.
अपडेट- 03:00 PM :ओडिशा आम चुनाव 2024 में दोपहर 3 बजे तक 48.44 फीसदी मतदान हुआ. राज्य में अभी तक किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई है. मतदान शांतिपूर्वक जारी है.
अपडेट- 01:35PM :ओडिशा आम चुनाव 2024 में दोपहर एक बजे तक 35.69 फीसदी मतदान हुआ. इस दौरान राज्य में किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई है.
अपडेट- 12:10PM :ओडिशा के भुवनेश्वर में एक मतदान केंद्र पर अभिनेत्री अनु चौधरी ने वोट डाला. अपना वोट डालने के बाद अभिनेत्री अनु चौधरी ने कहा, 'अपने नेता को चुनने के लिए मतदान करना हमारा अधिकार है. हमें दिए गए लोकतांत्रिक अधिकारों का पालन करना चाहिए.'
अपडेट- 11:50AM :ओडिशा आम चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 11 बजे 21.32 फीसदी मतदान हुआ. राज्य के सीएम नवीन पटनायक समेत बड़े अधिकारियों ने मतदान किया.
अपडेट- 11:20AM :केंद्रीय मंत्री और संबलपुर से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण और ओडिशा विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोट डाला. इससे पहले उन्होंने संबलपुर में मां समलेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की.
अपडेट- 10:08AM :ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने मतदाताओं से मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. अपना वोट डालने के बाद नवीन पटनायक ने कहा, 'मैं सभी मतदाताओं, विशेषकर युवा मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें. मुझे उम्मीद है कि विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनावों में बीजेडी को बड़ी जीत मिलेगी. हम एक बहुत ही स्थिर सरकार बनाएंगे.'
अपडेट- 10:00AM :ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण और ओडिशा विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए भुवनेश्वर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
अपडेट- 09:50AM :ओडिशा आम चुनाव में सुबह 9 बजे तक 7.43 फीसदी वोटिंग हुई. इस दौरान मतदाओं में उत्साह देखेने को मिल रहा है. राज्य के कई बड़े अधिकारियों ने वोटिंग की.