कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2024) के प्रश्नपत्र, प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं और रिकॉर्डेड रेस्पांस शीट्स जारी कर दी है. एजेंसी की ओर से रविवार को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं पर आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तारीख 9 जुलाई है. ऐसे में कैंडिडेट 9 जुलाई को शाम 5 बजे तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एनटीए की ओर से साफ कर दिया गया है कि कैंडिडेट द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों को स्वीकार या अस्वीकार किए जाने का फैसला एक्सपर्ट पैनल करेगा. साथ ही एनटीए यह भी कैंडिडेट को नहीं बताएगा कि आपत्तियां स्वीकार की गई है या नहीं. देव शर्मा ने बताया कि एक्सपर्ट पैनल के आपत्ति स्वीकार करने के बाद प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं में संशोधन किया जाएगा या संशोधित उत्तर तालिका के आधार पर परिणाम जारी होंगे, इसको लेकर भी कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है.