हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर अब आएगा मज़ा, पैनोरमिक व्यू में जल्द देख सकेंगे हसीन वादियां - KALKA SHIMLA HERITAGE TRACK

हरियाणा के कालका से शिमला हैरिटेज ट्रैक पर अब पैनोरमिक कोच चलेंगे जिनके जरिए टूरिस्ट पूरे रूट में 360 डिग्री पर वादियों को निहार सकेंगे.

Now panoramic coach train will run on Kalka Shimla heritage track  tourists will see the valleys in 360 degrees
कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर ट्रायल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 23, 2024, 5:10 PM IST

पंचकूला :अगर आप हरियाणा से शिमला जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है. अब आप पंचकूला के कालका से शिमला पैनोरमिक कोच के जरिए खूबसूरत वादियों को निहारते हुए जा सकेंगे. दरअसल बहुत जल्द अब कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर पैनोरमिक कोच वाली ट्रेन चलेगी. ट्रेन का आज ट्रायल किया गया है जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है.

ट्रेन के कोचों के बारे में ली जानकारी :मुख्य रेल सुरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने कालका रेलवे वर्कशाप का आज दौरा किया और कालका रेलवे स्टेशन में मौजूद पैनाेरमिक कोचों का निरीक्षण किया. वर्कशाप में पहुंचने पर मुख्य रेल सुरक्षा आयुक्त ने पैनोरमिक कोचों के पहले हुए सभी ट्रायल्स की पूरी डिटेल्स जमा की. इस मौके पर सीनियर डीसीएम नवीन कुमार सहित अन्य अधिकरी मौजूद रहे. वर्कशाप के निरीक्षण के बाद मुख्य रेल सुरक्षा आयुक्त कालका रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां पर पैनोरमिक कोचों वाली ट्रेन के संबध में मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाई. वहीं करीब दो बजे मुख्य रेल सुरक्षा आयुक्त पैनोरमिक कोच वाली ट्रेन में सवार होकर ट्रायल के लिए शिमला रवाना हो गए.

कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर चलेगी पैनोरमिक कोच वाली ट्रेन (Etv Bharat)
पैनोरमिक ट्रेन से हुए रवाना : कालका रेलवे स्टेशन पर नैरोगेज लाइन पर ट्रायल के लिए शुक्रवार को सात कोचों वाली पैनोरमिक ट्रेन खड़ी कर दी गई थी. मुख्य रेल सुरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग रेलवे अधिकारियों के साथ फर्स्ट एसी चेयरकार वाले कोच में सवार होकर शिमला के लिए रवाना हुए. बता दें कि विश्व धरोहर में शामिल कालका-शिमला रेलमार्ग पर पैनोरमिक कोचों के ट्रायल जारी है. इस कड़ी में सोमवार को रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला से तीन पैनोरमिक कोच कालका रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.

ब्रेकिंग सिस्टम को लेकर हो चुका ट्रायल : सूत्रों की मानें तो रेलवे जल्द ही कालका-शिमला रेलमार्ग पर पैनोरमिक कोचों वाली ट्रेन चलाना चाहता है, जिसको लेकर लगातार कवायद जारी है. पिछले वर्ष से पैनोरमिक कोच के ट्रायल किए जा रहे हैं. इस कड़ी में सबसे पहले दो खाली कोच का ट्रायल किया गया था जिसमें सीटें नहीं थी. उस समय मात्र ढांचे को कालका-शिमला रेल सेक्शन पर चलाया गया था जिनका ट्रायल सफल रहा था. इसके बाद कुछ वजन रखकर पैनोरमिक कोचों का ट्रायल किया गया. उसकी सफलता के बाद सारी सुविधाओं से युक्त कंप्लीट कोचोंं का ट्रायल किया गया जोकि सफल रहा. इस दौरान पैनोरमिक कोचों के स्पीड और आपात ब्रेकिंग सिस्टम के संबंध में ट्रायल किए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details