वाराणसी:भारतीय रेल से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. आपके पास अगर सामान ज्यादा है और ले जाने में समस्या आ रही है. कुली भी समय पर नहीं मिलते हैं, तो अब ये समस्या खत्म हो जाएगी. जी हां! पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की ओर से एक ऐप विकसित किया जा रहा है. यह कुलीवाला ऐप होगा. इसकी मदद से यात्री कुली की बुकिंग कर सकेंगे. इससे समय पर और तय रेट पर ही कुली आपको तय किए गए स्थान पर मिल जाएंगे. इससे न केवल कुली खोजने की समस्या खत्म होगी, बल्कि रेट ओवरचार्ज की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा.
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने कुलीवाला ऐप बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. इस पर काम भी चल रहा है. इस ऐप की मदद से आप घर बैठे या फिर सफर के दौरान ही कुली की बुकिंग कर सकेंगे. स्टेशन पहुंचने पर आपको कुली मिल जाएगा. यह ऐप लोगों की सुविधा के लिए गूगल प्ले स्टोप पर उपलब्ध रहेगा. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस ऐप के बन जाने से यात्रियों के लिए आसानी होगी. उन्हें कुली खोजने के लिए अपना सामान छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा. स्टेशन परिसर में आते ही उन्हें बुकिंग के दौरान चुना हुआ कुली मिल जाएगा.
इस तरह से काम करेगा रेलवे का ऐप:रेलवे अधिकारियों ने बताया कि, इस ऐप का अभी परीक्षण चल रहा है. इस ऐप में बनारस कैंट, सिटी स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों के कुलियों के नाम, मोबाइल नंबर, कुली की संख्या, किराया आदि का विवरण फीड किया जा रहा है. इस ऐप के माध्यम से यात्री को कुली की बुकिंग करने के लिए अपना पीएनआर नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, स्टेशन का नाम और स्थान दर्ज करना होगा.