नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा मेंरेकी करने के बाद ऑन डिमांड चार पहिया वाहनों की चोरी करने वाले कुख्यात गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सेक्टर-113 पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से कुल 10 चार पहिया वाहन बरामद हुए हैं. गिरोह के बदमाशों के ऊपर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और दिल्ली के अलग-अलग थानों में 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. गिरोह के बदमाशों ने अबतक दो सौ से अधिक चार पहिया वाहनों की चोरी, दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य राज्यों से की है. गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को डीसीपी नोएडा ने 25 हजार रुपये का इनाम दिया है.
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि बीते दिनों सोरखा गांव से एक व्यक्ति की फॉर्च्यूनर कार चोरी हुई थी. चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. वीडियो के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी का खाका तैयार किया. इसके बाद एसीपी थर्ड शैव्या गोयल की अगुवाई में तेजतर्रार 15 पुलिसकर्मियों की एक टीम गठित की गई. सोमवार को गिरोह के बदमाश जब दोबारा चोरी करने के लिए नोएडा की सीमा में दाखिल हुए, तो मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उन्हें एफएनसी रोड पर भारत अस्पताल के नजदीक सर्विस रोड से गिरफ्तार कर लिया गया.