मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

भारत की इंदौर लोकसभा सीट पर 2 लाख से ज्यादा वोटों के साथ NOTA का रिकॉर्ड, बीजेपी को छकाया - NOTA Record in Indore - NOTA RECORD IN INDORE

लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है. शाम से पहले तस्वीर साफ होने की उम्मीद है. इस बीच इंदौर लोकसभा सीट पर नोटा रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है. 19 वें राउंड की मतगणना तक इंदौर सीट पर नोटा को 2 लाख से ज्यादा वोट मिल चुके थे.

NOTA Record in Indore Lok sabha Election 2024 Results
इंदौर लोकसभा सीट पर NOTA ने बनाया रिकॉर्ड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 11:34 AM IST

Updated : Jun 4, 2024, 2:26 PM IST

इंदौर में बीजेपी को टक्कर दी नोटा ने (ETV BHARAT)

इंदौर।लगता है इंदौर लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी का मुकाबला नोटा कर रहा है. सुबह 19 राउंड की काउंटिंग के मुताबिक नोटा को 02 लाख से अधिक वोट मिल चुके थे. इसे देखते हुए लगता है कि देश में इंदौर नोटा के मामले में बड़ा रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है. बता दें कि इंदौर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने ऐन मौके पर नामांकन वापस ले लिया था और बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. इस धोखेबाजी से इंदौर में कांग्रेस में आक्रोश फैल गया. कोई उपाय न देखते हुए कांग्रेस ने विरोधस्वरूप नोटा को वोट करने की तगड़ी मुहिम चलाई. काउंटिंग में इसका असर देखने को मिल रहा है.

अभी तक नोटा के मामले बिहार के गोपालगंज के नाम था रिकॉर्ड

देश में नोटा के पक्ष में सर्वाधिक वोट अब इंदौर के नाम होने वाले हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार के गोपालगंज में मतदाताओं ने नोटा के पक्ष में 51607 वोट दिए थे. अब इंदौर में भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी और नोटा के बीच जारी प्रतिस्पर्धा के बीच 19वें राउंड में इंदौर के मतदाताओं ने नोटा के पक्ष में 02 लाख वोट दिए हैं, जो अब तक के मतदान रिकॉर्ड में सर्वाधिक है. रुझानों को देखकर लग रहा है कि नोटा को मिलने वाले वोट ढाई लाख से ऊपर भी जा सकते हैं. कांग्रेसी अब यही देखकर यहां खुश हो रहे हैं.

सुमित्रा महाजन ने जताई थी नाराजगी

कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम द्वारा ऐन मौके पर नामांकन वापस लेकर बीजेपी ज्वाइन करने से इंदौर में कांग्रेसियों के अलावा आम जनता में भी गलत मैसेज गया. यहां तक कि बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री सुमित्रा महाजन ने भी इस प्रकार की गतिविधि का विरोध किया था. कई सामाजिक संगठनों ने भी इसका विरोध कर नाराजगी जताई थी. सुमित्रा महाजन को कई वरिष्ठ नागरिकों ने फोन करके अपने दिल की बात बताई थी कि वे लोग भले ही अब तक बीजेपी को वोट देते आए लेकिन इस बार नोटा को वोट देंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

NOTA की इंदौर लोकसभा सीट पर बीजेपी के शंकर लालवानी को टक्कर, रतलाम-मंदसौर में बीजेपी आगे

दिग्विजय और नकुलनाथ पीछे, शिवराज-सिंधिया ने बनाई बढ़त, मध्य प्रदेश की VVIP सीट पर होगा बड़ा उलटफेर!

नोटा पर मिले वोट पर बीजेपी की प्रतिक्रिया

इंदौर सीट पर नोटा को मिल रहे वोटों को लेकर भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे का कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के काम को जनता तवज्जो दे रही है. जिस रफ्तार से हम जीत रहे हैं, वह सबसे बड़ी जीत पूरे देश में इंदौर लोकसभा सीट से होगी. कांग्रेस ने हमेशा एक समाज को लेकर राजनीति की है. इंदौर में जिस तरह से नोटा को वोट मिल रहे ये उन क्षेत्रों का परिणाम है जिनमें से अधिकतर मुस्लिम बस्तियां हैं. मुस्लिम बस्तियों में मौजूद पोलिंग बूथ पर ही नोटा को ज्यादा वोट मिले.

Last Updated : Jun 4, 2024, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details