हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में लोकसभा के 'रण' के लिए आज से नामांकन शुरू, गुरुग्राम से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने भरा पर्चा - Lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Nomination begins for Lok Sabha elections in Haryana Candidates : हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए से नामांकन की प्रोसेस शुरू हो चुकी है. चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार आज से 6 मई तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. साथ ही उम्मीदवार चाहे तो वे ऑनलाइन भी अपना पर्चा दाखिल कर सकेंगे. आज हरियाणा से पहला नामांकन दाखिल भी हो गया है. गुरुग्राम से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने आज अपना पर्चा दाखिल कर दिया है. इस दौरान हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे. नायब सिंह सैनी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी अमेठी से हार कर वायनाड गए लेकिन अब उनको वायनाड में भी डर लगने लगा है.

Nomination begins for Lok Sabha elections in Haryana Candidates can file Nomination Online also Lok sabha Election 2024
हरियाणा में लोकसभा के 'रण' के लिए आज से नामांकन शुरू

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 29, 2024, 1:12 PM IST

Updated : Apr 29, 2024, 6:07 PM IST

चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है. वहीं 4 जून को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. इससे पहले चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. पीठासीन अधिकारी ने नामांकन शुरू करने से पहले सुबह 11 बजे सार्वजनिक सूचना जारी की. वहीं गुरुग्राम से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करने के बाद राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम के सिविल लाइंस में एक जनसभा की जिसमें प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी मौजूद रहें.

गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह ने भरा पर्चा

गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह ने भरा पर्चा :सीएम की मौजूदगी में ही राव इंद्रजीत सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान हरियाणा भाजपा के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहें. राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को देखते हुए बीजेपी प्रदेश में 10 की 10 सीटों पर कमल खिलाने वाली है. प्रदेश की जनता एक बार फिर विकास के लिए अपनी मुहर लगाने को तैयार है. आपको बता दें कि बीजेपी ने राव इंद्रजीत सिंह पर लगातार तीसरी बार भरोसा जताते हुए उन्हें प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण सीट गुरुग्राम लोकसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है. वही जनसभा को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी अमेठी से हार कर वायनाड गए लेकिन अब उनको वायनाड में भी डर लगने लगा है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी थे मौजूद

6 मई तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे :हरियाणा की सभी 10 सीटों के लिए बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों के लोकसभा प्रत्याशी आज से 6 मई तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. वहीं उम्मीदवारों के नामांकन फॉर्म की जांच 7 मई को की जाएगी और 9 मई तक उम्मीदवार अपने नामांकन फॉर्म वापस ले सकेंगे. कैंडिडेट्स ऑनलाइन भी नामांकन कर सकेंगे. अगर कोई ऑनलाइन नामांकन करता है तो उसे ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद फॉर्म की हार्ड कॉपी को रिटर्निंग अफसर के पास जमा भी करवाना होगा.

सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन :चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र खुद या उसके किसी प्रस्तावक के जरिए पीठासीन/सहायक पीठासीन अधिकारी कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जमा करवा सकेंगे. नामांकन पत्र पीठासीन अधिकारी या सहायक पीठासीन अधिकारी के पास जमा करवाने के लिए आते वक्त उम्मीदवार को अधिकतम तीन गाड़ियां लाने की इजाजत दी गई है. वहीं गाड़ी को ऑफिस के 100 मीटर के दायरे में ही खड़ा करना होगा. साथ ही उम्मीदवार पीठासीन अधिकारी या सहायक पीठासीन अधिकारी के दफ्तर में अधिकतम 5 लोगों के साथ ही एंट्री कर सकेंगे.

हरियाणा का चुनावी शेड्यूल

नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी:नामांकन प्रक्रिया के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. पीठासीन अधिकारी को वीडियोग्राफी और सभी दस्तावेजों को सुरक्षित रखना होगा.

25 हजार रुपये की सिक्योरिटी राशि : जनप्रतिनिधि अधिनियम-1951 के तहत चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए सिक्योरिटी की राशि जमा करानी होती है. लोकसभा चुनाव के लिए सिक्योरिटी राशि 25 हजार रुपये और विधानसभा चुनाव के लिए 10 हजार रुपये होती है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को आधी धनराशि जमा कराने की छूट है. सिक्योरिटी की राशि को पीठासीन अधिकारी या सहायक पीठासीन अधिकारी के सामने नकद या फिर भारतीय रिजर्व बैंक या ट्रेजरी में जमा करानी होगी. चेक या बैंक ड्राफ्ट के जरिए इस राशि को स्वीकार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवारों को नामांकन पत्र का पहला सेट फाइल करते वक्त या उससे पहले धनराशि जमा करवानी होगी.

हरियाणा में मतदाताओं की संख्या

बीजेपी उम्मीदवारों का नॉमिनेशन शेड्यूल : हरियाणा में बीजेपी की बात करें तो पार्टी ने सभी 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हैं. वहीं बंतो कटारिया 1 मई को, चौधरी धर्मबीर, रणजीत चौटाला, नवीन जिंदल 2 मई को, अशोक तंवर 4 मई को, कृष्णपाल गुर्जर, मनोहर लाल खट्टर 6 मई को नामांकन दाखिल करने वाले हैं. वहीं करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भी 6 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

कांग्रेस के उम्मीदवार : वहीं अगर हरियाणा के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की बात करें तो कांग्रेस पार्टी ने अभी तक काफी मंथन के बाद 8 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. जबकि गुरुग्राम लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस अब तक अपना उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है. वहीं कुरुक्षेत्र सीट पर INDI गठबंधन के समझौते के तहत AAP के सुशील गुप्ता मैदान में उतरेंगे.

JJP के उम्मीदवार :हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) की बात करें तो पार्टी ने अब तक 5 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है और 5 सीटों पर अब तक उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया गया है.

INLD के उम्मीदवार : वहीं इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) ने अब तक हरियाणा के लिए 6 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. जानकारी के मुताबिक इनेलो के कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला 1 मई को कुरुक्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वाले हैं. जबकि अंबाला से उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह 2 मई को नामांकन दाखिल करने वाले हैं. वहीं हाईप्रोफाइल सीट हिसार से 3 मई को उम्मीदवार सुनैना चौटाला अपना नामांकन भरेंगी. जबकि सोनीपत से उम्मीदवार अनूप सिंह दहिया 4 मई को नामांकन दाखिल करने वाले हैं. सिरसा के उम्मीदवार संदीप लोट भी 4 मई को नामांकन दाखिल करेंगे.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :"टिकट" कटा...दर्द छलका...दुनिया में सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट नहीं, ग्रे का एरिया बहुत ज्यादा, बृजेंद्र सिंह का बयान

ये भी पढ़ें :भव्य बिश्नोई की बढ़ी 'भव्यता', BJP ने दी बड़ी जिम्मेदारी, हरियाणा युवा मोर्चे के प्रभारी बने

ये भी पढ़ें :"बीजेपी की जीत का पहला श्रेय पीएम और दूसरा राहुल गांधी को जाता है", मनोहर लाल का कटाक्ष

Last Updated : Apr 29, 2024, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details