चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है. वहीं 4 जून को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. इससे पहले चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. पीठासीन अधिकारी ने नामांकन शुरू करने से पहले सुबह 11 बजे सार्वजनिक सूचना जारी की. वहीं गुरुग्राम से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करने के बाद राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम के सिविल लाइंस में एक जनसभा की जिसमें प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी मौजूद रहें.
गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह ने भरा पर्चा :सीएम की मौजूदगी में ही राव इंद्रजीत सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान हरियाणा भाजपा के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहें. राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को देखते हुए बीजेपी प्रदेश में 10 की 10 सीटों पर कमल खिलाने वाली है. प्रदेश की जनता एक बार फिर विकास के लिए अपनी मुहर लगाने को तैयार है. आपको बता दें कि बीजेपी ने राव इंद्रजीत सिंह पर लगातार तीसरी बार भरोसा जताते हुए उन्हें प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण सीट गुरुग्राम लोकसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है. वही जनसभा को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी अमेठी से हार कर वायनाड गए लेकिन अब उनको वायनाड में भी डर लगने लगा है.
6 मई तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे :हरियाणा की सभी 10 सीटों के लिए बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों के लोकसभा प्रत्याशी आज से 6 मई तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. वहीं उम्मीदवारों के नामांकन फॉर्म की जांच 7 मई को की जाएगी और 9 मई तक उम्मीदवार अपने नामांकन फॉर्म वापस ले सकेंगे. कैंडिडेट्स ऑनलाइन भी नामांकन कर सकेंगे. अगर कोई ऑनलाइन नामांकन करता है तो उसे ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद फॉर्म की हार्ड कॉपी को रिटर्निंग अफसर के पास जमा भी करवाना होगा.
सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन :चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र खुद या उसके किसी प्रस्तावक के जरिए पीठासीन/सहायक पीठासीन अधिकारी कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जमा करवा सकेंगे. नामांकन पत्र पीठासीन अधिकारी या सहायक पीठासीन अधिकारी के पास जमा करवाने के लिए आते वक्त उम्मीदवार को अधिकतम तीन गाड़ियां लाने की इजाजत दी गई है. वहीं गाड़ी को ऑफिस के 100 मीटर के दायरे में ही खड़ा करना होगा. साथ ही उम्मीदवार पीठासीन अधिकारी या सहायक पीठासीन अधिकारी के दफ्तर में अधिकतम 5 लोगों के साथ ही एंट्री कर सकेंगे.
नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी:नामांकन प्रक्रिया के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. पीठासीन अधिकारी को वीडियोग्राफी और सभी दस्तावेजों को सुरक्षित रखना होगा.
25 हजार रुपये की सिक्योरिटी राशि : जनप्रतिनिधि अधिनियम-1951 के तहत चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए सिक्योरिटी की राशि जमा करानी होती है. लोकसभा चुनाव के लिए सिक्योरिटी राशि 25 हजार रुपये और विधानसभा चुनाव के लिए 10 हजार रुपये होती है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को आधी धनराशि जमा कराने की छूट है. सिक्योरिटी की राशि को पीठासीन अधिकारी या सहायक पीठासीन अधिकारी के सामने नकद या फिर भारतीय रिजर्व बैंक या ट्रेजरी में जमा करानी होगी. चेक या बैंक ड्राफ्ट के जरिए इस राशि को स्वीकार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवारों को नामांकन पत्र का पहला सेट फाइल करते वक्त या उससे पहले धनराशि जमा करवानी होगी.
बीजेपी उम्मीदवारों का नॉमिनेशन शेड्यूल : हरियाणा में बीजेपी की बात करें तो पार्टी ने सभी 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हैं. वहीं बंतो कटारिया 1 मई को, चौधरी धर्मबीर, रणजीत चौटाला, नवीन जिंदल 2 मई को, अशोक तंवर 4 मई को, कृष्णपाल गुर्जर, मनोहर लाल खट्टर 6 मई को नामांकन दाखिल करने वाले हैं. वहीं करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भी 6 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.