नई दिल्ली/नोएडा:यूट्यूबर एल्विश यादव केस में पुलिस अब उनके करीबियों से गहनता से पूछताछ कर रही है. मंगलवार देर रात एल्विश के करीबी बताये जा रहे ईश्वर नाम के शख्स को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया. दावा है कि थाना सेक्टर-20 परिसर समेत अन्य ठिकानों पर भी पुलिस की टीमें पूछताछ कर रही है. एल्विश कि सीडीआर में संबंधित व्यक्ति की बार-बार संलिप्तता पाई गई. आशंका जताई जा रही है कि पर्याप्त सबूतों के आधार पर नोएडा पुलिस उसे गिरफ्तार भी कर सकती है. एल्विश यादव के करीबियों को जिस तरह से पुलिस पूछताछ के लिए बुला रही है, उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि एल्विश यादव के जेल से छूटने कि राह काफी मुश्किल हो सकती है.
एल्विस यादव मामले में अन्य से भी पूछताछ
एल्विश यादव से सभी संभावित और संलिप्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पूरा होमवर्क किया हुआ है. रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें संबंधित व्यक्ति की संलिप्तता होने की कड़ी में नोएडा पुलिस पूछताछ कर रही है. मंगलवार रात देर रात 10 बजे के करीब सिंगर फाजिलपुरिया को पूछताछ के लिए बुलाने की बात सामने आई. इस पर नोएडा पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, पर वो फाजिलपुरिया नहीं था. फाजिलपुरिया कौन है और उसकी केस में क्या भूमिका है ये चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस सूत्रों की माने तो आने वाले समय में नोएडा पुलिस अपने सबूत को पुख्ता करने के लिए एल्विश यादव से संबंधित कई अन्य लोगों को पूछताछ के लिए बुला सकती है इसके साथ ही कई अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती है.