नई दिल्ली/नोएडा: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव मामले में नोएडा पुलिस ने ईश्वर और विनय नाम के दो और आरोपियों को आज बुधवार को गिरफ्तार किया है. एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की जांच और तेज हो गयी है. ईश्वर और विनय दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं. नोएडा पुलिस ने 2 दिन पहले ही एल्विश को गिरफ्तार कर लिया था. सांप और उसके जहर की तस्करी के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
एल्विश यादव पर और कसेगा शिकंजा, नोएडा पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
Two arrested in snake venom case: एल्विश यादव के सांपों के जहर वाले केस में नोएडा पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इनके नाम विनय और ईश्वर हैंय दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं.
Published : Mar 20, 2024, 12:36 PM IST
|Updated : Mar 20, 2024, 7:04 PM IST
सांपों का जहर तस्करी मामले में ईश्वर-विनय गिरफ्तार:नोएडा पुलिस ने मंगलवार देर रात एल्विश यादव से जुड़े मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था. बाद में गिरफ्तार कर लिया. इनके नाम विनय और ईश्वर हैं. दोनों से सेक्टर-20 थाना परिसर समेत अन्य ठिकानों पर पूछताछ गई. मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है. दरअसल, एल्विश की सीडीआर में इन दोनों की संलिप्तता पाई गई.
- यह भी पढ़ें-नोएडा: जेल में पिता से मिल कर इमोशनल हुआ एल्विश, कोर्ट में हड़ताल के चलते जमानत पर नहीं हो सकी सुनवाई
एल्विस प्रकरण में विनय और ईश्वर की गिरफ्तारी की पुष्टि डीसीपी नोएडा द्वारा की गई है. फिलहाल ईश्वर की इस केस में किस तरह से संलिप्तता है इसका पता अभी नहीं चला है. इन दोनों की गिरफ्तारी से माना जा रहा है कि सांपों के जहर वाले केस में बड़ा खुलासा हो सकता है. जो कई और लोगों की गिरफ्तारी की ओर संकेत कर रही है। कई बड़े नाम को पूछताछ के लिए नोएडा पुलिस नोटिस भेज सकती है. यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश पर आरोप हैं कि उन्होंने पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल किया है.