रांची: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को भाजपा के विधानसभा चुनाव घोषणापत्र को जारी करते हुए वादा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) झारखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करेगी और बांग्लादेश से आए घुसपैठियों को बाहर निकालेगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय को प्रस्तावित संहिता के दायरे से बाहर रखा जाएगा.
उन्होंने कहा, "हेमंत बाबू, झारखंड में समान नागरिक संहिता निश्चित रूप से लागू की जाएगी, लेकिन आदिवासी समुदायों की पहचान और विरासत को पूरी तरह से संरक्षित किया जाएगा. झारखंड में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी, लेकिन आदिवासी समुदाय को यूसीसी के दायरे से बाहर रखा जाएगा."
घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे
भाजपा ने यह भी वादा किया कि घुसपैठियों की कब्जा की गई सभी जमीनें आदिवासी समुदाय को वापस कर दी जाएंगी. उन्होंने कहा, "झारखंड में भाजपा की सरकार बन रही है और हम इन घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे. हम कानून लाएंगे और महिलाओं से छीनी गई जमीन वापस करेंगे. हेमंत सोरेन, आप झारखंड की महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल रहे हैं."