नई दिल्ली: भारत के लोगों ने पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा तरक्की की है और अब वे दुनिया के कई बड़े-बड़े देशों में रह रहे हैं. आज अगर कोई भारतीय नागिक किसी देश में घूमने जाता है, तो उसे कहीं न कहीं भारतीय लोग मिल ही जाएंगे. अफ्रीका से लेकर अमेरिका तक बड़ी तादाद में भारतीय नागरिक रहते हैं.
हालांकि, अभी दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं, जहां भारतीयों की संख्या बिल्कुल भी नहीं. हालांकि ये जगह घूमने के लिहाज से दुनियाभर में मशहूर हैं, तो चलिए आज आपको इन्हे देशों के बारे में बताते हैं.
वैटिकन सिटी में किसी भारतीय को नहीं मिली नागरिकता
वैटिकन सिटी यूरोप महाद्वीप स्थित एक पर्वतीय गणराज्य है. यह दुनिया की सबसे कम आबादी वाला देश माना गया है. यहां रहने वाले पूरी आबादी ईसाईयों की है. वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के मुताबिक एक जुलाई 2024 तक यहां की आबादी लगभग 500 थी. यहां पर कोई भारतीय नागरिक नहीं रहता है और न ही किसी भारतीय नागरिक को यहां की नागरिकता मिली है.
सैन मैरिनो में भी नहीं रहता कोई भारतीय
वैटिकन सिटी की तरह सैन मैरिनो भी पर्वतीय गणराज्य है. यह एक उत्तर-मध्य इटली से घिरा है. वर्ल्ड मैरिनो पॉपुलेशन के मुताबिक साल 2022 के अनुसार यहां पर रहने वाले लोगों की जनसंख्या 33,578 है. इनमें से कोई भी भारतीय नहीं है.
बुल्गारिया में नही मिलता कोई भारतीय
वर्ल्ड ओ मीटर के मुताबिक दक्षिण-पूर्वी यूरोप में स्थित बुल्गारिया की जनसंख्या 6,750,161 है. यहां रहने वाले ज्यादातर लोग ईसाई धर्म को मानते हैं. भारतीय राजनयिकों के अलावा यहां कोई भारतीय नागरिक नहीं है. हालांकि, बुल्गारिया में घूमने -फिरने के लिए रकाफी फेमस है. यहां हर साल लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं
एलिस आइसलैंड
ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पूर्व में प्रशांत महासागर में स्थित एलिस आइसलैंड में भी कोई भारतीय नागरिक नहीं बसा है. नेशंस ऑनलाइमन प्रोजेक्ट के मुताबिक यहां करीब 11 हजार लोग रहते हैं. इस द्वीप पर केवल 8 किमी लंबी सड़कें हैं. यहां आने वाले पर्यटक स्कूबा डाइविंग और स्नोर्केलिंग का मजा लेते हैं.
यह भी पढ़ें- भेड़िये आदमखोर क्यों बन रहे हैं? खाने के कमी या कुछ और है वजह, जानें