बेतिया:बिहार विधानसभा में मंगलवार 26 नवंबर को नीतीश सरकार की ओर से बेतिया महाराज की संपत्ति से संबंधित एक महत्वपूर्ण विधेयक पास कराया गया. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल की ओर से विधेयक सदन में पेश किया गया था. जिस पर चर्चा के बाद उसे सदन से पास कराया गया.
सरकार की हुई बेतिया राज की जमीन:विधेयक पास होने पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने बातचीत में कहा कि बेतिया महाराज की अंतिम रानी को कोई संतान नहीं थी. अंग्रेज सरकार ने उन्हें अक्षम घोषित कर उनकी संपत्ति को कोर्ट ऑफ वार्डस को दिया गया था. बिहार सरकार के पास लंबे समय से यह मामला था और मंगलवार को सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए बेतिया महाराज की 15200 एकड़ से अधिक जमीन को लेकर विधेयक पास कराया है. अब यह संपत्ति सरकार के अधीन हो जाएगा.
"हमलोगों ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. 143 एकड़ जमीन उत्तर प्रदेश में भी बेतिया राज की है. इस कानून के तहत बिहार को वह जमीन भी प्राप्त होगी और इसके लिए वहां की राज्य सरकार से बातचीत की जाएगी. काफी कीमती जमीन है."-दिलीप जायसवाल, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री, बिहार
अतिक्रमण मुक्त करायी जाएगी हजारों एकड़ जमीन:बेतिया महाराज की संपत्ति का मामला लंबे समय से विवादों में रहा है और अब सरकार की तरफ से कानून बनाया गया है, इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए ही विधेयक पास कराया गया है. बेतिया राज की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों पर अब बिहार सरकार का डंडा चलेगा. बेतिया राज की जमीन को हर हाल में अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बिहार सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है.
बेतिया में लगभग 10000 एकड़ बेतिया राज की जमीन: बता दें कि पूरे बिहार में बेतिया राज की 15000 एकड़ जमीन है. सिर्फ बेतिया में लगभग 10000 एकड़ जमीन है. राजस्व पर्षद अध्यक्ष केके पाठक के निर्देश पर बेतिया राज के अतिक्रमित भूमि को बहुत जल्द अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. कुछ दिन पहले बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय ने खुद बेतिया राज सचिवालय का निरीक्षण किया था. एक-एक बिंदुओं पर जांच की और रिपोर्ट तैयार कर बिहार सरकार को भेजा.
"किसी भी हाल में अतिक्रमणकारियों को बक्शा नहीं जाएगा. हर हाल में बेतिया राज की 10000 एकड़ जमीन है, उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है."-दिनेश कुमार राय, डीएम, बेतिया
बेतिया में 6505 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण: एक रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम चंपारण में बेतिया राज की 9759 एकड़ जमीन है. इसमें से 6505 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है. पूर्वी चंपारण में बेतिया राज की 5320 एकड़ जमीन है. करीब 3221 एकड़ जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. इन स्थानों के अलावा गोपालगंज, सिवान, सारण और पटना में भी बेतिया राज की जमीन है. जिसका पूरा खाका बिहार सरकार ने तैयार कर लिया है और अब उन अतिक्रमणकारियों पर सरकार अपना डंडा चलाने वाली है और बेतिया राज के जो भी जमीन अतिक्रमित है उन्हें मुक्त करने की तैयारी में लग गई है.