गिरिडीहः भले ही चुनाव की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लगने में अभी कुछ समय बाकी है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी अभी से ही चुनाव प्रचार के मोड में आ चुकी है. भाजपा राज्य की सरकार के खिलाफ छह यात्रा निकाल रही है. यात्रा का नाम परिवर्तन यात्रा है. इस यात्रा के तहत जगह जगह सभा भी होगी. इन सभा को भाजपा के बड़े नेता संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहुंचेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे. यह जानकारी भाजपा नेता सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने गिरिडीह में दी.
सिर्फ सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन जरूरी
दीपक प्रकाश ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ सत्ता का ही परिवर्तन नहीं करेगी बल्कि व्यवस्था परिवर्तन भी करेगी. बताया कि यात्रा की शुरुआत 22 सितंबर को बाबा झारखंडधाम से की जायेगी. इस दिन जमुआ में एक जनसभा का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल होंगे और लोगों को संबोधित करेंगे. 23 सितंबर को गिरिडीह में स्मृति ईरानी सभा को संबोधित करेंगी. वहीं राजधनवार में होने वाली सभा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मौजूद रहेंगे. जबकि गांडेय में भी सभा होगी. वहीं रोड शो भी होगा. जिसमें कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा के वरिष्ठ नेता के साथ प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहेंगे.
कार्यक्रम को लेकर बैठक