वाराणसी : रिलायंस ग्रुप के अध्यक्ष और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ होने जा रही है. यह शादी अब तक की हुई वीआईपी और सेलिब्रिटीज की शादी में सबसे बेहद खास शादी होगी, क्योंकि प्री वेडिंग में ही अंबानी परिवार ने जिस तरह से सेलिब्रिटीज और इंटरनेशनल लेवल के बड़े सिलेब्रिटीज को अपने आयोजन में जुटाया वह चर्चा का विषय बना रहा. अब अंबानी परिवार की बहू राधिका के घर आने से पहले तैयारी तेज हो गई है.
वाराणसी पहुंचीं अनंत अंबानी की मां और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने बाबा विश्वनाथ को कार्ड अर्पित किया है. यह वही कार्ड है जो कुछ दिन पहले वायरल था. जो कार्ड वायरल था वह तो इसका एक पन्ना मात्र था, पूरा कार्ड अपने आप में बेहद खास है. श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के बाद नीता अंबानी ने माता विशालाक्षी शक्ति पीठ एवं मां अन्नपूर्णा मंदिर में भी शादी का निमंत्रण पत्र माता के चरणों में अर्पित किया. अंबानी परिवार द्वारा दान स्वरूप श्री काशी विश्वनाथ धाम में एक करोड़ 51 लाख तथा माता अन्नपूर्णा मंदिर में एक करोड़ रुपए की धनराशि भेंट की गई.
नीता अंबानी ने बाबा विश्वनाथ के चरणों में अनंत अंबानी और राधिका की शादी का जो कार्ड अर्पित किया है वह बेहद खास है. बाबा विश्वनाथ को अर्पित होने वाला कार्ड चारों तरफ से सोने से कवर्ड है. कुछ दिन पहले इस कार्ड की तस्वीर वायरल हुई थी जो कार्ड का सिर्फ एक हिस्सा माना जा रहा था. इस कार्ड में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, ईशा अंबानी से लेकर श्लोका अंबानी और परिवार के अन्य सदस्यों का नाम और 12 जुलाई से पहले शुरू होने वाले तीन दिनों के आयोजन का पूरा शेड्यूल मौजूद है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के कार्ड की बात करें तो 12 जुलाई से शुरू होने वाला आयोजन 14 जुलाई तक चलने वाला है. कार्ड में लिखित डिटेल के मुताबिक, 12 जुलाई को विवाह सेरेमनी की शुरुआत होगी और इसके बाद इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस कोड के साथ 13 जुलाई को आशीर्वाद सेरेमनी का कार्यक्रम रखा गया है. इसमें इंडियन फॉर्मल ड्रेस कोड रहेगा. 14 जुलाई को मेहमानों को इंडियन ड्रेस कोड के साथ एक अलग ही आयोजन में शामिल होने का मौका मिलेगा.