नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को पार्टी के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' का उद्घाटन करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल केवल भाजपा से ही नहीं बल्कि भारतीय राज्य से भी लड़ रहे हैं. राहुल गांधी के इस बयान पर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. बीजेपी ने उन्हें जमकर घेरा है.
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आलोचना की है. दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "राहुल गांधी भारतीय राज्य यानी भारत के संविधान यानी अंबेडकर के संविधान के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं. गांधी परिवार की 'मुंह में राम और बगल में छुरी' वाली कहावत जनता के सामने आ गई है. अंबेडकर के अस्तित्व को नकार कर भारत के संविधान को बदलने के बाद गांधी परिवार देश का विभाजन, सोरोस के सपनों का भारत चाहता है."
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "संविधान की शपथ लेकर शपथ लेने वाले विपक्ष के नेता अब कह रहे हैं, हम अब भाजपा, आरएसएस और भारतीय राज्य से ही लड़ रहे हैं." उन्होंने पोस्ट में सवाल किया, "तो @INCIndia और @RahulGandhi, आप संविधान की प्रति अपने हाथ में क्यों लिए हुए हैं?" इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राहुल से मेडिकल चेकअप कराने को कहा.