दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'गांधी परिवार के मुंह में राम और बगल में छुरी...': राहुल गांधी के बयान पर निशिकांत दूबे का तीखा हमला - RAHUL GANDHI REMARK

राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस को घेरते हुए एक बयान दिया, जिसके बाद बवाल मचा हुआ है. भाजपा इसकी आलोचना कर रहे हैं.

Rahul Gandhi.
राहुल गांधी. (PTI)

By ANI

Published : Jan 15, 2025, 5:30 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को पार्टी के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' का उद्घाटन करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल केवल भाजपा से ही नहीं बल्कि भारतीय राज्य से भी लड़ रहे हैं. राहुल गांधी के इस बयान पर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. बीजेपी ने उन्हें जमकर घेरा है.

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आलोचना की है. दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "राहुल गांधी भारतीय राज्य यानी भारत के संविधान यानी अंबेडकर के संविधान के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं. गांधी परिवार की 'मुंह में राम और बगल में छुरी' वाली कहावत जनता के सामने आ गई है. अंबेडकर के अस्तित्व को नकार कर भारत के संविधान को बदलने के बाद गांधी परिवार देश का विभाजन, सोरोस के सपनों का भारत चाहता है."

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "संविधान की शपथ लेकर शपथ लेने वाले विपक्ष के नेता अब कह रहे हैं, हम अब भाजपा, आरएसएस और भारतीय राज्य से ही लड़ रहे हैं." उन्होंने पोस्ट में सवाल किया, "तो @INCIndia और @RahulGandhi, आप संविधान की प्रति अपने हाथ में क्यों लिए हुए हैं?" इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राहुल से मेडिकल चेकअप कराने को कहा.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "राहुल गांधी की कांग्रेस काम नहीं कर रही है. राहुल गांधी जहां भी जाते हैं, कांग्रेस को बर्बाद कर देते हैं. उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस को पहले ही बर्बाद कर दिया है. अगर दिल्ली में भ्रष्टाचार मुक्त शासन चाहिए तो डबल इंजन की सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा दिल्ली आ रही है."राहुल गांधी की टिप्पणी ने अब भाजपा के साथ आर-पार की लड़ाई को जन्म दे दिया है. बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान निर्णायक चरण में पहुंच गया है. 5 फरवरी को मतदान होगा.

क्या कहा था राहुल गांधी नेः राहुल गांधी ने कहा "अगर आपको लगता है कि हम भाजपा या आरएसएस नामक किसी राजनीतिक संगठन से लड़ रहे हैं, तो आप समझ नहीं पाए हैं कि क्या हो रहा है. भाजपा और आरएसएस ने हमारे देश की हर संस्था पर कब्जा कर लिया है. अब हम भाजपा, आरएसएस और भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं. "उन्होंने कहा कि "हमें नहीं पता कि हमारी संस्थाएं काम कर रही हैं या नहीं. यह बिल्कुल स्पष्ट है कि मीडिया क्या कर रहा है. लोगों को भी पता है कि मीडिया अब स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं रहा."

इसे भी पढ़ेंःअमेरिका: हरदीप पुरी का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कहा- जिन्ना जैसी मानसिकता - Jinnah like mentality

ABOUT THE AUTHOR

...view details