दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में निपाह वायरस का प्रकोप, एक और व्यक्ति में मिले लक्षण, केंद्र ने टीम तैनात करने का लिया फैसला - Nipah Virus Outbreak in Kerala - NIPAH VIRUS OUTBREAK IN KERALA

Nipah Virus Outbreak in Kerala: केरल में निपाह वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वायरस से संक्रमित एक किशोर की मौत हो गई है. वहीं मलप्पुरम में एक और व्यक्ति में निपाह के लक्षण मिले हैं. निपाह के खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकार की मदद के लिए केंद्रीय टीम तैनात करने का फैसला लिया है.

Nipah Virus Outbreak in Kerala
केरल में निपाह वायरस का प्रकोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 21, 2024, 5:05 PM IST

मलप्पुरम/नई दिल्ली: केरल में घातक निपाह वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. वायरस से संक्रमित एक बच्चे की मौत हो गई है. वहीं रविवार को मलप्पुरम में एक और व्यक्ति में निपाह के लक्षण मिले हैं. मरीज को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. सैंपल को पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) में भी भेजा गया है.

चिकित्सा अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मलप्पुरम के 68 वर्षीय व्यक्ति का इलाज चल रहा है. हालांकि, वह निपाह से संक्रमित बच्चे के संपर्क में नहीं आया था. लेकिन निपाह के लक्षण दिखने के बाद मरीज को विशेष उपचार के लिए कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि निपाह वायरस के कारण मरने वाले बच्चे के माता-पिता और करीबी रिश्तेदारों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

वहीं, निपाह वायरस के संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने केंद्रीय टीम तैनात करने का फैसला लिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि केरल के मलप्पुरम जिले में निपाह वायरस से पीड़ित एक मरीज की मौत हो गई. पुणे स्थित एनआईवी द्वारा निपाह से संक्रमित होने की पुष्टि की गई थी. राज्य को मामले की जांच, महामारी विज्ञान संबंधों की पहचान और तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए एक संयुक्त प्रकोप प्रतिक्रिया केंद्रीय टीम तैनात की जाएगी.

निपाह से संक्रमित 14 साल के लड़के की मौत
बता दें, रविवार सुबह निपाह वायरस से संक्रमित 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. किशोर का इलाज कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था. उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि सुबह करीब 10.50 बजे दिल का दौरा पड़ने से किशोर की मौत हो गई. मलप्पुरम के रहने वाले 14 वर्षीय किशोर में निपाह संक्रमण की पुष्टि हुई थी. वहीं, किशोर के संपर्क में आए 246 लोगों की पहचान की गई है और उन्हें निगरानी में रखा गया है. किशोर के संपर्क में आए एक अन्य बच्चे बुखार होने के बाद उसके सैंपल को टेस्ट के लिए भेजा गया है. किशोर के पिता, माता और चाचा को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

वायरस फैलने के कारण और लक्षण
निपाह वायरस मुख्य रूप से फल खाने वाले चमगादड़ों से मनुष्यों में फैलता है. संक्रमित चमगादड़ों, उनकी लार या दूषित भोजन के संपर्क में आने से वायरस फैल सकता है. इंसान से इंसान में भी संक्रमण फैल सकता है, खास तौर पर खींच से. बुखार, सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द निपाह वायरस के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें-केरल: निपाह से संक्रमित मलप्पुरम के लड़के की मौत, मास्क पहनना अनिवार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details