दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल: निपाह से संक्रमित मलप्पुरम के लड़के की मौत, मास्क पहनना अनिवार्य - Kerala Nipah Death - KERALA NIPAH DEATH

Nipah case Malappuram boy dies: केरल में निपाह से संक्रमित मलप्पुरम के लड़के की मौत हो गई. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. सरकार इसकी रोकथाम में जुटी है. इस बीच मलप्पुरम में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया और सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Again Nipah Death
निपाह से एक लड़के की मौत (प्रतीकात्मक फोटो) (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 21, 2024, 1:14 PM IST

Updated : Jul 21, 2024, 1:52 PM IST

कोझिकोड: निपाह वायरस से संक्रमित 14 वर्षीय लड़के की रविवार को मौत हो गई. संक्रमण की पुष्टि के बाद उसका इलाज कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था. लड़के को सांस लेने में सहायता के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया था. उसकी मौत की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है.

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को लड़के की मौत की पुष्टि की. मंत्री ने कहा कि लड़के का रक्तचाप कम था और उसे आंतरिक रक्तस्राव हुआ, जिसके कारण सुबह करीब 10.50 बजे उसे दिल का दौरा पड़ा. मलप्पुरम के पांडिक्कड़ पंचायत के 14 वर्षीय लड़के में निपाह वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. शनिवार से ही लड़के की हालत गंभीर बनी हुई है.

संपर्क में आए में 246 व्यक्ति: पांडिक्कड़ और अनक्कयम पंचायतों में सख्त उपाय लागू किए गए हैं. रोगी के संपर्क में आए 246 व्यक्तियों की पहचान की गई है और उन्हें निगरानी में रखा गया है. संक्रमित 14 वर्षीय बच्चे के संपर्क में आने के बाद बुखार से पीड़ित एक अन्य बच्चे के सैंपल को टेस्ट के लिए भेजा गया है. इस बीच, बच्चे के पिता, माता और चाचा को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

बता दें कि निपाह वायरस की प्रारंभिक पुष्टि कोझिकोड में वायरोलॉजी लैब टेस्ट से हुई. बाद में संदेह होने पर पुणे वायरोलॉजी लैब में भी इसकी जांच कराई गई थी. यहां भी निपाह वायरस पुष्टि की गई.

हाई अलर्ट पर मलप्पुरम :निपाह वायरस के खतरे को देखते हुए जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को इस संबंध में सख्त निर्देश दिए गए हैं. निपाह से जुड़े लक्षण पाए जाने पर किसी भी तरह की कौताही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं पेरिंथलमन्ना पांडिक्कड़ में लड़के के घर के आसपास सतर्कता बढ़ा दी गई है. वायरस संक्रमण के खतरे को भापते हुए हुए इलाके में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

नियंत्रण कक्ष स्थापित:केरल के स्वास्थ्य विभाग ने मलप्पुरम के 14 वर्षीय लड़के का रूट मैप प्रकाशित किया. लड़के ने 11 से 15 जुलाई तक कई स्थानों का दौरा किया जिसमें ट्यूशन सेंटर, मेडिकल क्लिनिक, अस्पताल शामिल है. स्वास्थ्य मंत्री ने उस अवधि के दौरान इन स्थानों पर मौजूद व्यक्तियों से तुरंत 0483-2732010, 0482-2732050 पर नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने का आग्रह किया है.

संक्रमित लड़के के इलाज के लिए दवा एक महत्वपूर्ण खेप आज ऑस्ट्रेलिया से मंगवाया गया. हालांकि दवा पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई. कोझिकोड मेडिकल कॉलेज ने आगे के मामलों की आशंका में 60 आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किए हैं. पंडिक्कड़ और अनक्कयम पंचायतों में सख्त उपाय लागू किए गए हैं, जहां रोगी के संपर्क में आए 214 व्यक्तियों की पहचान की गई है और उन्हें निगरानी में रखा गया है.

ये भी पढ़ें-केरल में निपाह वायरस की पुष्टि, 14 साल का लड़का संक्रमित, मलप्पुरम जिले में हाई अलर्ट
Last Updated : Jul 21, 2024, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details