दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत के युवा अरबपति निखिल कामथ, जिनके पॉडकास्ट का हिस्सा बने PM मोदी - NIKHIL KAMATH PM MODI PODCAST

निखिल कामथ ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म जीरोधा के सह-संस्थापक हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 3.1 अरब डॉलर है

IKHIL KAMATH PM MODI PODCAST
निखिल कामथ (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 10, 2025, 8:03 PM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पॉडकास्ट को लेकर निखिल कामथ चर्चा में आ गए है. कामथ ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म जीरोधा के सह-संस्थापक हैं और फोर्ब्स की 2024 की वर्ल्ड बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 3.1 अरब डॉलर है. निखिल ने अपने करियर की शुरुआत कॉल सेंटर जॉब से की थी. इसके साथ ही उन्होंने साइड बिजनेस के तौर पर शेयर बाजार में ट्रेडिंग करना भी शुरू कर दिया.

साल 2006 में कामथ सब-ब्रोकर बन गए थे. फिर उन्होंने 2010 में, अपने भाई नितिन कामथ के साथ मिलकर ब्रोकरेज फर्म जेरोधा की सह-स्थापना की शुरुआत की. जीरोधा के साथ कामथ ने डिस्काउंट ब्रोकरेज मॉडल पेश किया जिसने भारत के ब्रोकरेज बाजार में तहलका मचा दिया. इस मॉडल के तहत निवेशक और ट्रेडर्स को पारंपरिक ब्रोकर्स के मुकाबले कम ब्रोकरेज देनी पड़ती थी. बेंगलुरु स्थित जीरोधा के करीब 10 मिलियन से ज्यादा ग्राहक हैं, जो इसे देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्मों में से एक है.

मार्च 2023 में, कामथ ने 'WTF is with Nikhil Kamath' और बाद में 'People by WTF' शीर्षक से पॉडकास्ट होस्ट करना शुरू किया. साथ में, उन्होंने स्टार्टअप, रिटेल, ई-कॉमर्स और फिनटेक सेक्टरों के दिग्गजों के साथ 26 वीडियो बनाए. उनके शो की प्रमुख हस्तियों में किरण मजूमदार-शॉ, रितेश अग्रवाल, रोनी स्क्रूवाला और सुनील शेट्टी शामिल हैं. उनका लेटेस्ट एपिसोड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. इस एपिसोड के दो-मिनट के ट्रेलर वीडियो में कामथ कह रहे हैं कि मैं यहां आपके सामने बैठा हूं और बात कर रहा हूं, मुझे घबराहट हो रही है. यह मेरे लिए एक कठिन है.

वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मुझे आशा है कि आप सभी इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना हमें आपके लिए इसे बनाने में मजा आया." इससे पहले कामथ ने कहा कि उन्होंने पॉडकास्ट बनाना इसलिए शुरू किया क्योंकि इससे उन्हें उन उद्योगों के बारे में जानकारी मिलती है, जिनमें वे निवेश करना चाहते हैं. जून 2023 में उन्होंने 'द गिविंग प्लेज' पर हस्ताक्षर करके अपनी संपत्ति का 50 प्रतिशत जलवायु परिवर्तन, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसे परोपकारी कार्यों के लिए दान करने का वायदा किया था.

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने कहा- गलतियां होती हैं. मैं इंसान हूं, देवता नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details