झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई, कई ठिकानों पर छापेमारी - NIA raids - NIA RAIDS

NIA action. गैंगस्टर अमन साहू के ठिकानों पर एनआईए की टीम ने छापेमारी की है. रांची स्थित ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई है. अमन साहू फिलहाल पलामू जेल में बंद है.

NIA raids the hideouts of gangster Aman Sahu
अमन साहू का घर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 19, 2024, 10:13 AM IST

रांचीः झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के खिलाफ एनआईए ने एक बार फिर दबिश दी है. जेल में बंद गैंगस्टर के बुढ़मू और ठाकुरगांव स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई है. अमन साहू से जुड़े कई मामलों की जांच एनआईए के द्वारा की जा रही है. इन्हीं मामलों में एनआईए ने अमन के रांची स्थित घर पर छापेमारी की है. हालांकि छापेमारी में अब तक क्या-क्या बरामद हुआ है इसकी जानकारी हासिल नहीं हो पाई है.

लातेहार से जुड़े मामले में रेड

बुधवार की सुबह एनआईए की टीम ने अचानक अमन साहू और उसके रिश्तेदारों के यहां दबिश दी है. छापेमारी में कई डिजिटल उपकरण के साथ-साथ अमन साहू की कई संपत्तियों की जानकारी हासिल हुई है. एनआईए सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमन साहू के यहां टेरर फंडिंग मामले को लेकर छापेमारी की गई है. 9 फरवरी 2024 को भी बिहार के कई ठिकानों पर एनआईए ने छापेमारी कर अमन साहू के कई गुर्गों को गिरफ्तार किया था. पूरा मामला लातेहार के बालूमाथ स्थित तेतरियाखाड़ कोयला खान पर हुए हमले से जुड़ा हुआ है. रंगदारी के लिए कोयला खान पर अमन साहू के गुर्गों ने फायरिंग करने के बाद आगजनी की थी.

जेल में बंद है अमन

झारखंड के अपराध जगत का कुख्यात नाम अमन साहू जेल में बंद रहते हुए भी वहीं से अपने सल्तनत को चला रहा है. अमन फिलहाल झारखंड के पलामू जेल में बंद है, लेकिन जेल से ही वह अपना सिक्का चलाता है. हाल के दिनों में विभिन्न तरह की आपराधि गतिविधियों की वजह से वह एनआईए के रडार पर आ चुका है. एटीएस की जांच में अमन साहू का संबंध कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी साबित हो चुका है. लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर अमन साहू गिरोह भारत के अलग अलग शहरों में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः

अमन साहू गैंग पर शिकंजा, सुनील मीणा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, पासपोर्ट ब्लॉक - Aman Sahu Gang

लॉरेंस गैंग के साथ मिलकर कुख्यात अमन बढ़ा रहा अपना आतंक, एटीएस हुई अलर्ट - Aman with Lawrence Bishnoi gang

गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के तीन गुर्गे गिरफ्तार, एटीएस ने दबोचा - Henchmen of Aman Sahu arrested

ABOUT THE AUTHOR

...view details