रांचीः झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के खिलाफ एनआईए ने एक बार फिर दबिश दी है. जेल में बंद गैंगस्टर के बुढ़मू और ठाकुरगांव स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई है. अमन साहू से जुड़े कई मामलों की जांच एनआईए के द्वारा की जा रही है. इन्हीं मामलों में एनआईए ने अमन के रांची स्थित घर पर छापेमारी की है. हालांकि छापेमारी में अब तक क्या-क्या बरामद हुआ है इसकी जानकारी हासिल नहीं हो पाई है.
लातेहार से जुड़े मामले में रेड
बुधवार की सुबह एनआईए की टीम ने अचानक अमन साहू और उसके रिश्तेदारों के यहां दबिश दी है. छापेमारी में कई डिजिटल उपकरण के साथ-साथ अमन साहू की कई संपत्तियों की जानकारी हासिल हुई है. एनआईए सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमन साहू के यहां टेरर फंडिंग मामले को लेकर छापेमारी की गई है. 9 फरवरी 2024 को भी बिहार के कई ठिकानों पर एनआईए ने छापेमारी कर अमन साहू के कई गुर्गों को गिरफ्तार किया था. पूरा मामला लातेहार के बालूमाथ स्थित तेतरियाखाड़ कोयला खान पर हुए हमले से जुड़ा हुआ है. रंगदारी के लिए कोयला खान पर अमन साहू के गुर्गों ने फायरिंग करने के बाद आगजनी की थी.
जेल में बंद है अमन