दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु: रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में NIA ने कई राज्यों में छापेमारी की - NIA raids

Bengaluru Cafe blast case NIA multi state raids: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में एनआईए (NIA) ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर जांच पड़ताल की. जांच एजेंसी की टीम ने कई राज्यों में छापेमारी की.

Bengalurus Cafe blast NIA raids
बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट मामले में एनआईए की छापेमारी (प्रतिकात्मक फोटो) (ANI)

By PTI

Published : May 21, 2024, 1:25 PM IST

नई दिल्ली:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को कई राज्यों में छापेमारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक मार्च को आईटी शहर में कैफे को व्यापक क्षति पहुंचाने वाले विस्फोट में कई ग्राहक और होटल स्टाफ सदस्य घायल हो गए. इस विस्फोट में कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए.

एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अधिक विवरण साझा किए बिना कहा, 'विभिन्न स्थानों पर कई राज्यों में छापेमारी चल रही है.' 3 मार्च को मामला अपने हाथ में लेने वाली जांच एजेंसी ने 12 अप्रैल को मामले में मास्टरमाइंड अदबुल मथीन अहमद ताहा सहित दो प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया था. ताहा और अन्य आरोपी, मुसाविर हुसैन शाजिब को कोलकाता के पास एक लॉज से गिरफ्तार किया गया. वे फर्जी पहचान के साथ रह रहे थे. इनपर कथित तौर पर कैफे में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) रखने का आरोप है.

इससे पहले 26 मार्च को चिक्कमगलुरु के निवासी शरीफ को 26 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में अप्रैल महीने में एनआईए ने कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में कुल 18 जगहों पर छापेमारी की थी. बता दें कि पश्चिम बंगाल से आरोपियों के पकड़े जाने को लेकर मामला राजनीतिक रूप से लिया था. यही नहीं इसमें बंगाल पुलिस भी कूद गई थी.

ये भी पढ़ें-रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामला : गिरफ्तार आरोपियों को चेन्नई ले जाकर जांच कर रही NIA - Rameswaram Cafe Blast Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details