दरभंगा :एनएचआरसी ने एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न मामले में बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है. जिसमें पुलिस द्वारा कार्रवाई में कथित देरी किए जाने पर जवाब-तलब किया गया है. मामला दरभंगा जिले से जुड़ा है. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए ये नोटिस जारी किया है. आयोग ने बिहार सरकार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से छह सप्ताह के भीतर पूरी रिपोर्ट मांगी है. साथ ही कहा गया है कि इस रिपोर्ट में मामले की जांच की स्थिति भी बताई जाए.
''अभी तक किसी भी वरीय पदाधिकारी का निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. मीडिया से जानकारी मिली है. अगर कोई निर्देश प्राप्त होता है तो उस आधार पर हमलोग आगे की कार्रवाई करेंगे. हालांकि अपने स्तर से भी हमलोग कार्रवाई में जुटे हुए हैं.''- मनीष सिंह, थाना प्रभारी, वाजिदपुर
क्या था पूरा मामला? : एक मार्च को दरभंगा जिले में पीड़िता (13) खेत में भैंस चराने गई थी. इस दौरान वहां मौजूद एक युवक (25) ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया. किसी तरह पीड़िता अपने घर पहुंची. मामला पंचायत में पहुंचा और आरोपी की पहचान कर उस पर सवा लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. पंचायत के दबाव के बाद आरोपी ने पीड़िता को जुर्माने की राशि मुहैया कराई.
परिजन ने पीड़िता को आरोपी के घर पहुंचायाः लेकिन यहां से कहानी में ट्विस्ट आ गया. पंचायत के दूसरे दिन परिवार ने पीड़िता को आरोपी के घर पहुंचा दिया. परिवार का तर्क था कि जिसने उसके साथ दुष्कर्म किया वो उसे रखे, क्योंकि पीड़िता को अब कौन रखेगा?. ग्रामीणों ने बताया कि पीड़िता 4-5 दिनों तक आरोपी के यहां रही. लेकिन बाद में उसने नाबालिग को निकाल दिया. जिसके बाद पीड़िता अपने मां-बाप के यहां पहुंची.