औरंगाबाद:11 जून को सुबह 6:30 बजे रोज की तरह 16 साल की छात्रा घर से कोचिंग के लिए निकली थी, लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटी. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका. शनिवार को चार दिन से लापता छात्रा का शव मिलने से हड़कंपमच गया है. मामला हत्या का है या आत्महत्या का फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है. हालांकि लड़की की मां ने हत्या का आरोप तीन लोगों पर लगाया है और मामला दर्ज कराया है.
पुलिस के बयान से उलझा मामला:वहीं नबीनगर की रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा की मौत का मामला पुलिस के बयान से और उलझ गया है. मामले में पुलिस ने प्रेस वार्ता करके बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. यह आत्महत्या का भी मामला हो सकता है. हालांकि मंगलवार से गायब लड़की का शुक्रवार को शव मिलने के बाद से ही जिले में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है.
RJD विधायक ने की जांच की मांग: राजद विधायक ने इस घटना पर पोस्ट लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की है. वहीं पुलिस ने मामले में एसआईटी का गठन किया है. शनिवार को आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी - 01 संजय कुमार पांडे ने बताया कि छात्रा का शव शुक्रवार को इंद्रपुरी बराज से बरामद किया गया था, जिसमें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार किसी एसिड या धारदार हथियार से छात्रा की मौत नहीं हुई है.
"छात्रा की मौत पानी में डूबने से हुई है. फिलहाल पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. मामले में नामजद लोगों से पूछताछ की जा रही है."- संजय कुमार पांडे, एसडीपीओ सदर 01, औरंगाबाद
SIT का हुआ गठन :एसडीपीओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना कोई वास्तविक जानकारी के सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाह ना फैलाएं. पुलिस को सहयोग करें. मामले में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया है जिसमें पुलिस कार्य अपना कार्य कर रही है.
'सोशल मीडिया पर नहीं फैलाएं भ्रामक अफवाह':ज्ञात हो कि सोशल मीडिया पर छात्रा की हत्या और तेजाब डालकर पहचान नष्ट करने का मैसेज तेजी से सर्कुलेट किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि छात्रा की हत्या करके चेहरे और बाल को तेजाब डालकर जला दिया गया है, जो सही नहीं है.