कानपुर: जिस तरह से आईआईटी कानपुर से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कई ऐसे शख्स देश की प्रशासनिक सेवाओं से लेकर अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं. वैसे ही अब रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने जिन्हें बतौर नए गवर्नर का जिम्मा सौंपा है, उन संजय मल्होत्रा का भी आईआईटी कानपुर से पुराना नाता रहा है.
आरबीआई के नए गवर्नर बनाए गए संजय मल्होत्रा ने आईआईटी कानपुर से ही कम्प्यूटर साइंस से बीटेक किया है. खुद इस बात की पुष्टि आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने की. उन्होंने बताया कि यह संस्थान के लिए गर्व करने वाली बात है, अब आरबीआई गवर्नर भी आईआईटी कानपुर के ही एल्युमिनाई हैं.
पूर्व मुख्य सचिव व सीएम के सलाहकार भी आईआईटी कानपुर के रहे हैं पूर्व छात्र: आईआईटी कानपुर से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार व वरिष्ठ आईएएस अफसर अवनीश अवस्थी समेत कई अन्य नामचीन प्रशासनिक अफसर अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं. सबसे खास बात यह भी है कि जो मौजूदा समय में आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल हैं, उन्होंने भी अपनी बीटेक की पढ़ाई आईआईटी कानपुर से ही पूरी की है.