दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नेहा मर्डर केस: गृहमंत्री अमित शाह ने परिजनों से की मुलाकात, परिवार ने लगाई न्याय की गुहार - Shah meets Neha Family - SHAH MEETS NEHA FAMILY

Amit Shah meets Neha Hiremath's Family: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के हुबली में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और विधायक महेश तेंगिनाकाई के साथ नेहा हिरेमथ के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान नेहा के परिवार ने बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई.

SHAH MEETS NEHA FAMILY (Photo - IANS)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नेहा हिरमेथ के परिवार से की मुलाकात (फोटो - आईएएनएस)

By IANS

Published : May 1, 2024, 10:50 PM IST

हुबली: कर्नाटक के हुबली जिले में हुए नेहा हिरेमथ की हत्या के बाद से सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. इसी बीच बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और विधायक महेश तेंगिनाकाई के साथ नेहा के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान परिवार ने नेहा के लिए न्याय की गुहार लगाई.

इससे पहले 23 अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी नेहा के परिवार से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद जेपी नड्डा ने कहा था कि पीड़ित के पिता इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि वह न्याय की लड़ाई में परिवार के साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा था कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक में कांग्रेस के नेता की बेटी सुरक्षित नहीं है.

पिछले दिनों कर्नाटक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नेहा हत्याकांड पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने एमसीए की छात्रा और कांग्रेस नेता की बेटी नेहा हिरेमथ जैसी करोड़ों बेटियों की रक्षा के लिए लोगों से आशीर्वाद मांगा. उन्होंने कहा था कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. दिनदहाड़े सबके सामने एक युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. आरोपियों में कोई डर नहीं है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी शासन कर रही है. एक बेटी की हत्या कर दी गई और उसका परिवार चिंता में जी रहा है, यह कांग्रेस की नीतियों का परिणाम है.

बता दें कि हुबली स्थित बीवीबी कॉलेज में एमसीए प्रथम वर्ष की छात्रा नेहा हिरेमथ की फैयाज खोंडुनाईक ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. नेहा के परिवार का दावा है कि उसकी हत्या इसलिए की गई, क्योंकि उसने उसके विवाह के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था.

पढ़ें:नेहा मर्डर केस: कर्नाटक में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन, CBI जांच की मांग; अंजुमन इस्लाम संगठन ने किया समर्थन

ABOUT THE AUTHOR

...view details