राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

NEET UG 2025: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी की 4 मई को होने की संभावना! - नीट यूजी की 4 मई को होने की संभावना

नीट यूजी परीक्षा मई माह के पहले रविवार को आयोजित होती है.ऐसे में इस बार परीक्षा की संभावना 4 मई को बताई जा रही है..

NEET UG 2025
NEET UG 2025 (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2024, 2:03 PM IST

कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ही देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2025) को आयोजित कर सकती है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) की परीक्षा तारीखों की घोषणा कर दी है. रजिस्ट्रेशन भी जनवरी सेशन के हो गए हैं, दूसरी तरफ जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2025) को आयोजन करने वाली कानपुर आईआईटी ने भी उसकी परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है.

जिसमें 18 मई 2025 को परीक्षा होने जा रही है. कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट परिजात मिश्रा ने बताया कि नीट यूजी के कैंडिडेट्स को अभी परीक्षा कैलेंडर का ही इंतजार है. ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि नीट यूजी परीक्षा में मई माह के पहले रविवार को आयोजित की जाती रही है. ऐसे में इस बार पहले रविवार 4 मई को आने वाला है, जिसके चलते इस बार परीक्षा की संभावना 4 मई को होने वाली है.

पढ़ें : NEET UG 2024 : 720 में से आए 135 अंक, फिर भी MBBS में मिल गया एडमिशन

जल्द जारी हो सकता है नोटिफिकेशन : एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि बीते साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन, नीट यूजी और सीयूईटी यूजी सहित अन्य परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा सितंबर माह में कर दी थी, लेकिन इस बार केवल के जेईई मेन की ही घोषणा की गई है. जबकि नीट यूजी और सीयूईटी यूजी के कैंडिडेट्स को इंतजार है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जब मई महीने में ही दोनों परीक्षाओं की तिथियां का इंतजार है. वहीं मई महीने में परीक्षा का आयोजन होना है, तो दिसंबर या जनवरी में परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी जाएगी साथ रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो सकते हैं. नीट यूजी का रजिस्ट्रेशन में जेईई मेन से दोगुने कैंडिडेट बैठते हैं. ऐसे में रजिस्ट्रेशन के लिए भी दोगुना समय चाहिए. बीते साल करीब 24 लाख कैंडिडेट नीट यूजी में थे. इस हिसाब से पर्याप्त समय कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन के लिए दिया जाएगा.सीयूईटी यूजी मई माह में अंतिम सप्ताह में ही आयोजित की जाती रही है, यह जेईई एडवांस्ड की परीक्षा के बाद यानी 18 मई के बाद सीयूईटी यूजी का आयोजन हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details