राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

सेंट्रल काउंसलिंग में राउंड 1 का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट जारी, आज दोपहर 1 बजे तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति - NEET UG 2024 - NEET UG 2024

NEET UG 2024 Counselling : शुक्रवार देर रात को नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 के सीट अलॉटमेंट का प्रोविजनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कैंडिडेट शनिवार दोपहर 1 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

नीट यूजी
नीट यूजी (ETV BHarat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2024, 7:06 AM IST

कोटा : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने शुक्रवार देर रात काउंसलिंग राउंड-1 के सीट अलॉटमेंट का प्रोविजनल रिजल्ट जारी कर दिया है. एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए एक नोटिफिकेशन में साफ किया गया है कि यह प्रोविजनल-रिजल्ट है. कैंडिडेट इसे फाइनल रिजल्ट समझने की भूल नहीं करें. कैंडिडेट इस रिजल्ट के आधार पर आवंटित सीट पर विधिक रूप से किसी भी प्रकार का अधिकार नहीं जता सकते. हालांकि, इस प्रोविजनल परिणाम के आधार पर भी सेंट्रल काउंसलिंग के पहले राउंड में नीट यूजी 2024 में टॉप 50 ऑल इंडिया रैंक वाले टॉपर स्टूडेंट की पसंद दिल्ली एम्स और जिप्मेर पांडिचेरी ही रहे हैं. नीट यूजी में परफेक्ट स्कोर बनाकर ऑल इंडिया रैंक 1 लाने वाले 17 कैंडिडेट ने दिल्ली एम्स ही चुना है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि यदि विद्यार्थी को सीट आवंटन के इस परिणाम पर कोई आपत्ति है तो वे शनिवार दोपहर 1 बजे तक mccresultquery@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं. आपत्तियां दर्ज नहीं होने की स्थिति में प्रोविजनल रिजल्ट को ही फाइनल माना जाएगा.

पढ़ें.AIR 13.75 लाख पर भी MBBS सीट, 140 से भी कम नंबर पर होगा दाखिला - MBBS Admission 2024

AIR 38 और 49 में जिप्मेर पांडिचेरी चुना :देव शर्मा ने बताया कि नीट यूजी 2024 के रि-रिवाइज्ड परीक्षा परिणाम के अनुसार 17 कैंडिडेट ने परफेक्ट स्कोर प्राप्त किया था. इन सभी कैंडिडेट को ऑल इंडिया रैंक 1.01 से लेकर 1.17 दी गई थी. इन सभी कैंडिडेट को एम्स में दिल्ली में एमबीबीएस सीट आवंटित की गई है, जबकि मेरिट सूची के पहले ऑल इंडिया रैंक 38 व 49 कैंडिडेट को जिप्मेर पांडिचेरी आवंटित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details