दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नीट पीजी 2024: NBEMS की वेबसाइट ठीक से काम नहीं करने से उम्मीदवार परेशान - NEET PG 2024

NBEMS website not responding properly: नीट पीजी 2024 के उम्मीदवारों को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की वेबसाइट पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वेबसाइट के ठीक से काम नहीं करने के चलते उम्मीदवार परेशान हुए.

NEET PG 2024
नीट पीजी 2024 (प्रतीकात्मक फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 21, 2024, 9:22 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET-PG) 2024 के उम्मीदवारों ने राष्‍ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की वेबसाइट के ठीक से काम नहीं करने पर निराशा व्यक्त की. कई छात्रों ने साइट पर लॉग इन करने में समस्या की शिकायत की, जिससे वे तनाव में रहे. नीट पीजी परीक्षा अगले महीने की 11 तारीख को आयोजित की जाएगी. परीक्षा से पहले राष्‍ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड ने एग्जाम सिटी की लिस्ट जारी करके च्वॉइस भरने का अवसर प्रदान किया है.

एक छात्र ने बताया, 'शुक्रवार से जब नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने शहरों के लिए विकल्प भरने के लिए साइट खोली, तब से कुछ छात्रों को परीक्षा के लिए केंद्र चुनने के लिए विकल्प दर्ज करने में समस्या आ रही है.'

नीट पीजी 2024 के उम्मीदवारों ने अपने पसंदीदा परीक्षा केंद्र भरने की कोशिश की. इस दौरान नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की वेबसाइट की ओर से रिस्पॉस नहीं मिला. अधिकांश उम्मीदवारों को शुक्रवार को शाम 7 से 8 बजे के बीच नए पासवर्ड बनाने के बाद एसएमएस के जरिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) से पासवर्ड मिले.

एक उम्मीदवार ने बताया, 'उन्होंने हमें नए पासवर्ड बनाने के लिए कहा लेकिन ऐसा करने के बाद भी वेबसाइट ठीक से प्रतिक्रिया नहीं दी. यह हमारे पसंदीदा परीक्षा केंद्रों को सुरक्षित करने की कोशिश करते समय बहुत तनाव और चिंता पैदा कर रहा है.' उम्मीदवार अपने आवेदन को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए इन तकनीकी समस्याओं के समाधान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

एक अन्य उम्मीदवार ने कहा,'अब छात्र नए या पुराने पासवर्ड से लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं. यह अमान्य क्रेडेंशियल दिखा रहा है. हमने पासवर्ड बदलने, पासवर्ड भूल जाने जैसे अन्य तरीके आजमाए, लेकिन इनमें से कोई भी काम नहीं कर रहा है. हमारे अधिकांश साथी उम्मीदवार बिना किसी समस्या के अपने विकल्प जमा कर पाए, लेकिन हममें से लगभग 2,000 (अभी भी गिनती जारी है) इस समस्या से पीछे रह गए.'

एक छात्र ने कहा, 'जब हेल्प डेस्क के माध्यम से प्राधिकरण से संपर्क किया गया तो उन्होंने अस्पष्ट उत्तर दिए जिससे हम अनिश्चितता में हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'पूर्व नोटिस के अनुसार अगर हम 19 से 22 जुलाई की अवधि में शहरों का चयन नहीं करते हैं, तो वे हमें कहीं भी अपनी पसंद का शहर आवंटित कर देंगे. परीक्षा केंद्र और लॉगिन मुद्दों के बारे में अनिश्चितता हमारे बीच बहुत चिंता पैदा कर रही है.'

ये भी पढ़ें-NEET PG परीक्षा रद्द होने पर IHBAS के प्रोफेसर ने अभ्यर्थियों को पॉजिटिव रहने की दी सलाह, दिए उपयोगी टिप्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details