नई दिल्ली:राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा पर टिप्पणी को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग हो रही है. दरअसल राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के खिलाफ 'पजामा' थामने वाली टिप्पणी कर टीएमसी सांसद मोइत्रा ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है. एनसीडब्ल्यू ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, राष्ट्रीय महिला आयोग ने एनसीडब्ल्यू) की प्रमुख रेखा शर्मा के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के अपमानजनक टिप्पणी पर स्वत: संज्ञान लिया है. आयोग ने कानूनी कार्रवाई शुरू करते हुए दिल्ली पुलिस में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र भी भेजा गया है.
महुआ मोइत्रा ने एक्स पर दिल्ली पुलिस को टैग किया और कहा....
वहीं, महुआ मोइत्रा ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए एक्स पोस्ट किया, मैं अपनी पुरानी छतरी पकड़ सकती हूं. जब आप इस पर हों तो क्या आप कृपया अपने नए अधिनियम के तहत किसी अन्य सिलसिलेवार अपराधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए उन्होंने लिखा, कृपया इन स्वत: संज्ञान आदेशों पर तुरंत कार्रवाई करें. यदि आपको अगले तीन दिनों में मेरी आवश्यकता हो तो त्वरित गिरफ्तारी के लिए मैं नादिया में हूं.
महुआ मोइत्रा ने फिर खड़ा किया विवाद
मोहुआ मोइत्रा अपने विवादास्पद बयानों और टिप्पणियों के लिए जानी जाती हैं और इस बार, उन्होंने एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष रेखा शर्मा पर अपमानजनक टिप्पणियों के साथ हमला करके एक और विवाद को जन्म दिया है. बता दें कि, सत्संग भगदड़ हादसे के बाद हाथरस में हर जगह मातम का माहौल है. सत्संग के दौरान इस दर्दनाक हादसे में अब तक 121 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इस घटना पर एनसीड्ब्ल्यू की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि घटना में मरने वाले लोगों में ज्यादातर महिलाएं ही थीं. इसमें केवल तीन ही पुरुष हैं जिनकी मौत हुई है. यहां पर फोटो खींचने की भी कोई इजाजत नहीं होती थी.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के खिलाफ महुआ की टिप्पणी पर बवाल!
4 जुलाई को, राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख ने उन महिलाओं से मिलने के लिए हाथरस का दौरा किया, जो उस दुखद भगदड़ के दौरान घायल हो गई थीं. अपनी यात्रा के दौरान, शर्मा को भगदड़ वाली जगह पर किसी के साथ छाता पकड़े हुए देखा गया था. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिस पर यूजर्स ने उनकी खुद छाता पकड़ने में असमर्थता पर सवाल उठाते हुए काफी आलोचना की. हालांकि, एक पोस्ट में, टीएमसी सांसद मोहुआ मोइत्रा ने शर्मा पर कटाक्ष किया और कहा, 'वह अपने बॉस का 'पायजामा' पकड़ने में बहुत व्यस्त हैं.'