कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) टीचर्स ट्रेनिंग एजुकेशन के लिए 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी 2024) का आयोजन कर रही है. यह परीक्षा 12 जून को होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तय की गई थी, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विद्यार्थियों की मांग पर इस बढ़ाते हुए 15 मई कर दिया है. अब अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड पर आयोजित की जा रही है.
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के एजुकेशन एक्सपर्ट व एक्जाम काउन्सलर कमल सिंह चौहान ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नया नोटिफिकेशन जारी करते हुए 15 मई रात 11:30 तक ऑनलाइन आवेदन व 11:50 तक फीस जमा करने का समय दिया है. इसके लिए फीस डेबिट व क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग व यूपीआई के जरिए जमा कर सकेंगे.