झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

झारखंड में चुनाव के बीच लातेहार में उग्रवादियों ने मचाया उत्पात, पांच हाइवा को फूंका - NAXALITES BURNT HIVA IN LATEHAR

लातेहार में उग्रवादियों ने कोयला से लदे 5 हाइवा वाहनों को जला दिया. उग्रवादियों के द्वारा घटनास्थल पर 10 राउंड फायरिंग भी की गई.

naxalites-set-fire-to-five-hiva-trucks-in-latehar
घटना के बाद की तस्वीर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 20, 2024, 9:07 AM IST

लातेहार: जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के लात जंगल में उग्रवादियों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान उग्रवादियों ने कोयला परिवहन करने वाले 5 हाइवा वाहनों को जला दिया. उग्रवादियों के द्वारा घटनास्थल पर लगभग 10 राउंड फायरिंग भी की गई. उग्रवादियों ने इस दौरान झारखंड प्रस्तुति कमेटी उग्रवादी संगठन के नाम से एक पर्चा भी फेंका है.

नक्सलियों का पर्चा (ETV BHARAT)

दरअसल, लातेहार तुबेद कोलियरी से कोयला परिवहन कार्य में लगे पांच हाइवा साइडिंग में कोयला डंप कर वापस लौट रही थी. इसी दौरान लात जंगल के पास लगभग 12 की संख्या में हथियारबंद उग्रवादी वाहनों को रोका. उग्रवादियों ने पहले वाहन चालकों की पिटाई की और फिर पांच वाहनों में आग लगा दी. उग्रवादियों के द्वारा लगभग 10 राउंड फायरिंग भी की गई. घटना के बाद उग्रवादियों ने झारखंड प्रस्तुति कमेटी उग्रवादी संगठन के नाम से एक पर्चा फेंका और घटना की जिम्मेवारी ली. पर्चा में स्पष्ट लिखा हुआ है कि बिना संगठन से वार्ता किए यदि कोयला परिवहन का कार्य हुआ तो अंजाम बुरा होगा. इधर उग्रवादियों के द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना के बाद सभी हाइवा जलकर पूरी तरह खाक हो गया है.

सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर दी है. इस संबंध में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि कोयला डंप कर लौट रही गाड़ियों में उग्रवादियों के द्वारा आग लगायी गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही अपराधी पुलिस की हिरासत में होंगे.

पहले भी नक्सलियों ने लगाई थी वाहनों में आग

बता दें कि कुछ माह पूर्व भी नक्सलियों ने इसी रास्ते में कोयला परिवहन करने वाले वाहनों में आग लगाई थी. नक्सलियों और अपराधियों के द्वारा इस इलाके में इस प्रकार की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें:लातेहार में अपराधियों ने फैलाई दहशत, कोयला लदे हाइवा में लगाई आग

ये भी पढ़ें:लातेहार में टीएसपीसी उग्रवादियों का तांडव, लेवी के लिए दो हाइवा को किया आग के हवाले

ABOUT THE AUTHOR

...view details