सुकमा:नक्सलियों ने जन अदालत लगातार स्कूल टीचर की हत्या कर दी. आरोप है कि नक्सलियों ने लाठी डंडों से टीचर को इतना पीटा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक ''घटना 14 सितंबर की है. नक्सलियों ने सुकमा के जगरगुंडा इलाके में जन अदालत लगाया था. पुलिस के मुताबिक जन अदालत में ही माओवादियों ने शिक्षक दूधी अर्जुन को पहले मौत का फरमान सुनाया फिर उसी पीट पीटकर हत्या कर दी''. घटना की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने खुद की है.
नक्सलियों ने की गुरुजी की हत्या, जन अदालत में उतारा मौत के घाट - Naxalites killed teacher
बस्तर में लाल आतंक का खूनी खेल जारी है. नक्सल प्रभावित सुकमा में दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों ने शिक्षक की हत्या कर दी. माओवादियों ने जन अदालत लगातर टीचर को पीट पीटकर मार दिया. सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि की है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 15, 2024, 4:09 PM IST
जन अदालत में शिक्षक की पीट पीटकर हत्या: पुलिस के मुताबिक जन अदालत में पहले लाठी डंडों से नक्सलियों ने शिक्षक अर्जुन को पीटा फिर उसका गला घोंट दिया. मृतक दूधी अर्जुन शिक्षादूत था और पढ़ाने का काम करता था. नक्सलियों ने टीचर के परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी है. जगरगुंडा पुलिस ने शिक्षक की हत्या किए जाने के जुर्म में नक्सलियों पर केस दर्ज कर लिया है. घटना में शामिल माओवादियों की पहचान का काम शुरु कर दिया है.
एंटी नक्सल ऑपरेशन में बौखलाए नक्सली:एंटी नक्सल ऑपरेशन से नक्सली बौखलाए हुए हैं. लगातार चल रहे सर्चिंग अभियान से माओवादियों को बड़ा नुकसान पहुंच रहा है. अपने साथियों के मारे जाने और सरेंडर से माओवादी डरे हुए हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस कैंप के शुरु होने से भी माओवादी अब कुछ ही जगहों पर सिमट कर रहे गए हैं. कुछ दिन पहले अबूझमाड़ में भी नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर दो नक्सलियों को मार डाला था.