बीजापुर: माओवादियों का एक बार फिर घिनौना चेहरा सामने आया है. माओवादियों के स्मॉल एक्शन ग्रुप ने ग्रामीण की हत्या कर दी. ग्रामीण पर मुखबिरी करने का आरोप माओवादियों ने लगाया. नक्सलियों ने इस वारदात को मिरतुर थाना इलाके के हल्लुर गांव में अंजाम दिया. मृतक ग्रामीण का नाम सुक्कू हपका था. मृतक सुक्कू हपका की उम्र 48 साल थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक माओवादियों ने ग्रामीण की हत्या गला घोंटकर की है.
मुखबिरी के शक में हत्या: नक्सलियों ने जिस ग्रामीण की हत्या की उसपर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप माओवादियों ने लगाया. नक्सलियों ने सुक्कू हपका को पहले घर से अगवा किया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात के बाद मौके से नक्सली भाग निकले. सुक्कू हपका की डेड बॉडी बाद में गांव वालों को लावारिस हालत में मिली. मौके से पुलिस को एक नक्सली पर्चा भी मिला है. नक्सली पर्चे में माओवादियों ने दावा किया है कि मृतक ग्रामीण पुलिस का मुखबिर था. मौके पर नक्सली पर्चा नक्सलियों के भरमगढ़ कमेटी की ओर से फेंका गया है. पर्चे में ग्रामीण को इनफॉर्मर बताया गया.
पुलिस ने सर्चिंग अभियान: नक्सलियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने इलाके में सघन सर्चिंग अभियान चलाया है. पुलिस के मुताबिक बीजापुर सहित 7 जिलों में माओवादियों के हाथों अबतक 68 ग्रामीण मारे जा चुके हैं.
6 जनवरी को बीजापुर में शहीद हुए थे 8 जवान: साल के शुरुआत में माओवादियों के लगाए IED की चपेट में आने से डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए थे. डीआरजी के जवान एक गाड़ी से एंटी नक्सली ऑपरेशन कर लौट रहे थे. माओवादियों ने कुटरु में इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया. जवानों की गाड़ी जैसे ही सड़क के नीचे लगी आईईडी पर पहुंची बम में धमाका हो गया. नक्सलियों ने साजिश को अंजाम देने के लिए काफी पहले सड़क के नीचे बम प्लांट किया था. बम धमाके में 8 जवानों के साथ गाड़ी का ड्राइवर की भी जान चली गई थी.
12 जनवरी को 5 नक्सली हुए ढेर: मद्देड़ थाना इलाके के इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया के बंदेपारा कोरंजेड में जवानों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए सभी नक्सली हार्डकोर माओवादी थे. मारे गए माओवादियों में दो महिला नक्सली भी शामिल थी. एनकाउंटर वाली जगह से जवानों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद भी बरामद किया.
16 जनवरी को 12 नक्सली ढेर: बीजापुर और सुकमा के बार्डर एरिया में हुए मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी. जवानों ने 12 माओवादियों को मार गिराया. पुलिस के खबर मिली थी कि बार्डर एरिया में नक्सलियों की मौजूदगी है. तीन जिलों की डीआरजी फोर्स ने बताए गए इलाके को घेर लिया. गुरुवार सुबह 9 बजे से शुरु हुई मुठभेड़ में 12 माओवादी मारे गए. मारे गए नक्सलियों के शवों को पुलिस नंबी कैंप बीजापुर लेकर आई है. मारे गए माओवादियों की शिनाख्तगी की कार्रवाई की जा रही है.
सीएम की अपील: सीएम विष्णु देव साय ने एक बार फिर माओवादियों से अपील करते हुए कहा कि वो हथियार डाल दें. समाज की मुख्यधार में शामिल होकर आम ग्रामीण की जिंदगी बिताएं. सीएम ने कहा कि हिंसा के रास्ते पर चलकर किसी भी समस्या का समाधान नहीं निकलने वाला है. हिंसा से बस्तर का विकास रुकेगा और आपका और आपके परिवार का भी भविष्य बर्बाद हो जाएगा.
केंद्रीय गृहमंत्री ने दी है 2026 की डेडलाइन:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने बस्तर दौरे पर कहा था कि साल 2026 तक माओवाद पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. नक्सली या तो हथियार डाल दें या फिर बहादुर जवानों का सामना करने के लिए तैयार रहें. गृहमंत्री ने कहा था कि जब वो साल 2026 में आएंगे तब माओवाद समाप्त हो चुका होगा.
नियद नेल्लानार और लोन वर्राटू योजना:नक्सलियों के पुनर्वास के लिए राज्य सरकार ने दो बड़ी योजनाएं चला रखी है. पहली है नियद नेल्लानार और दूसरी है लोन वर्राटू. दोनों योजनाओं के तहत सरेंडर करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास के लिए नकद राशि के साथ साथ कई सुविधाएं सरकार देती है. बीते दिनों डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सरेंडर करने वाले नक्सलियों को हर महीने 10 हजार की राशि देने का ऐलान किया है.
मुखबिरी के शक में मारे गए ग्रामीण: साल 2024 में बस्तर में 65 से ज्यादा ग्रामीणों की हत्या मुखबिरी के शक में कर दी गई. अकेले बीजापुर में 10 लोगों की हत्या हुई. छत्तीसगढ़ में बीते दो से तीन सालों के भीतर 12 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है.
पुलिस इनफॉर्मर के शक में हुई हत्याएं
17.1.2025: बीजापुर में पुलिस मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों ने 48 साल के ग्रामीण की हत्या कर दी.
21.12.2024: बीजापुर में नक्सलियों ने कथित जनअदालत लगाकर एक ही परिवार के 2 लोगों की हत्या कर दी.
11.12.2024: बीजापुर के फरसेगढ़ पुलिस स्टेशन एरिया में 35 साल के कुडियम माडो की हत्या पुलिस इनफॉर्मर के शक में माओवादियों ने कर दी.
6.12.2024: बीजापुर के बासागुड़ा थाना इलाके के तिम्मापुर गांव में माओवादियों ने लक्ष्मी पदम नाम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की हत्या उसके परिवार के सामने कर दी.
8.12.2024: नक्सलियों ने मद्देड़ इलाके के लोदेड़ गांव में पुलिस मुखबिरी के शक में 40 साल के यालम सुकरा नाम की महिला की हत्या कर दी.
12.11.2024: माओवादियों ने बीजापुर जिले में पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण माड़वी दुलारू की हत्या की.
29.10.2024: बीजापुर में पुलिस मुखबिर होने के संदेह में नक्सलियों ने 35 साल के ग्रामीण दिनेश पुजार की हत्या की.
23.10.2024: सुकमा में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण को अगवा कर उसकी हत्या की.
19.10.2024: माओवादियों ने सुकमा में मरकाम अंडा नाम के ग्रामीण युवक की हत्या पुलिस इनफॉर्मर बताकर कर दी.
25.09.2024: सुकमा के भेज्जी थाना क्षेत्र के भंडारपदर गांव में माओवादियों ने 50 साल के ग्रामीण सोयम पांडु की हत्या पीट पीटकर कर दी.
12.09.2024: माओवादियों ने बीजापुर के जप्पेमरका में गांव वालों के सामने दो ग्रामीणों मर्दवी सुजा और पोडियाम कोसा को फांसी पर लटका दिया. हत्या से पहले दोनों का नक्सलियों ने अपहरण किया था.
28.08.2024: बीजापुर के मिरतुर पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत पटेलपारा तिमनार गांव में ग्रामीण की हत्या कर दी गई. नक्सलियों ने 27 साल के सुदरु करम पर पुलिस का इनफॉर्मर होने का आरोप लगाया था.
28.08.2024: बीजापुर के भैरमगढ़ में नक्सलियों ने सीटू माड़वी की हत्या कर दी.
23.08.2024: बीजापुर के गंगालूर थाना इलाके के पूसनार गांव के जमींदार लांचा पुनेम की संदिग्ध हत्या नक्सलियों ने कर दी.
11.08.2024: कोंटा तहसील के नगरम गांव में उप सरपंच हेमला सुक्का की हत्या नक्सलियों ने कर दी.
11.07.2024: सुकमा में मंडोबी राजा राव नाम के युवक की हत्या नक्सलियों ने कर दी. दो ग्रामीणों को भी नक्सलियों ने जख्मी कर दिया.
04.07.2024: नारायणपुर के थुलथुली में ग्रामीण चैतूराम मंडावी को नक्सलियों ने अगवा कर लिया. अगवा करने के बाद पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी गई.
30.06.2024: नारायणपुर में पुलिसकर्मी के भाई को पुलिस मुखबिर बताकर माओवादियों ने मौत के घाट उतार दिया.
07.06.2024: नक्सलियों ने 35 साल के ग्रामीण दिनेश मंडावी की हत्या कोंडागांव में गोली मारकर कर दी.
02.06.2024: नारायणपुर के मसपुर गांव में 45 साल के ग्रामीण शालूराम पोटाई की हत्या नक्सलियों ने घर के बाहर कर दी.
05.04.2024: नारायणपुर में अजीत नाम के ग्रामीण की हत्या माओवादियों ने कर दी.
05.04.2024: मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र में 35 साल के प्रेम सिंह गावड़े की हत्या माओवादियों ने कर दी.
01.04.2024: बीजापुर में माओवादियों ने कथित तौर पर दो ग्रामीणों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी, दोनों ग्रामीणों पर मुखबिर होने का आरोप लगाया.
25.03.2024:बीजापुर के बेसुगड़ा गांव में नक्सलियों ने तीन गांव वालों की हत्या कर दी. मारे गए ग्रामीणों के नाम चंद्रैया मोडियामी, अशोक भंडारी और करम रमेश थे.
08.03.2024: बीजापुर के कुटरू थाना इलाके के तेलीपेठा गांव से नक्सलियों ने ग्रामीण को अगवा कर लिया. बाद में 35 सालके हेमला पुसु की लाश बरामद हुई.
22.02.2024: सुकमा के चिंतागुफा पुलिस स्टेशन एरिया के दुलेड़ गांव में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी. दोनों पर माओवादियों ने पुलिस इनफॉर्मर होने का आरोप लगाया.