दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों की ब्लास्ट वाली प्लानिंग को फेल कर दिया है. हिरोली गांव के पास जंगल में माओवादियो ने तीन आईईडी को प्लांट कर ब्लास्ट करने की प्लानिंग की थी. जिसे समय रहते सिक्योरिटी फोर्स की टीम ने फेल कर दिया. ग्राम हिरोली के दक्षिण भाग से सुरक्षाबलों ने एक साथ तीन आईईडी बरामद किए हैं. जो आस पास लगाए गए थे.
तीन आईईडी बरामद: सुरक्षाबलों की टीम जिसमें डीआरजी, सीएएफ और बीडीएस के जवान शामिल थे. ये सभी किरंदुल थाने से हिरोली की ओर रवाना हुए थे. सुरक्षाबलों की टीम डीमाइनिंग की कार्रवाई के दौरान हिरोली के दक्षिणी छोर से तीन आईईडी को बरामद किया. जिसमें तीन किलो का एक आईईडी, पांच किलो के दो आईईडी थे. इस तरह कुल 13 किलो आईईडी को बरामद किया गया है. इन आईईडी में से एक आईईडी को डिस्पोज कर दिया गया.