दंतेवाड़ा में नक्सलियों की साजिश हुई फेल, 10 दस किलो के दो IED जवानों ने किए डिफ्यूज - Dantewada soldiers defused IED - DANTEWADA SOLDIERS DEFUSED IED
दंतेवाड़ा में जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने दो आईईडी प्लांट किए थे. सर्चिंग पर निकले जवान नक्सलियों के लगाए बम की चपेट में आने से बाल बाल बचे.
दंतेवाड़ा:नक्सलियों की साजिश एक बार फिर बस्तर में नाकाम हुई है. दंतेवाड़ा में सर्चिंग पर निकले जवानों ने नक्सलियों के लगाए दो IED को समय रहते डिफ्यूज कर दिया. नापाक नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए जंगल में दो बम क प्लांट किया था. जवानों ने समय रहते दोनों IED को निकालकर डिफ्यूज कर दिया. नक्सलियों के लगाए दोनों बम दस दस किलो के थे. पूरे बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. नक्सल विरोधी अभियान के चलते नक्सली बौखलाए हुए हैं.
दस दस किलो के दो IED बरामद: नक्सल विरोधी अभियान के तहत फोर्स बर्रेम और पोटाली जाने वाले इलाके में सर्चिंग पर थी. फोर्स को सूचना मिली थी कि इलाके में नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाए हैं. सतर्क जवानों ने इलाके में सर्चिंग अभियान चलाकर दोनों बमों को खोज निकाला.
''नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मुखबिर से हमें अहम जानकारी मिली. मुखबिर ने बताया कि नक्सलियों ने जंगल के रास्ते में दो बमों को प्लांट किया है. नक्सलियों की मंशा है कि जवान जब उधर से गुजरें तो उनको निशाना बनाया जाए. मुखबिरी की सूचना पर हमने बर्रेम और पोटाली जाने वाले मार्गों पर डीआरजी और बस्तर फाइटर के जवानों को भेजा. जवानों ने बड़ी ही सतर्कता के साथ जमीन के नीचे लगाए गए बमों को खोज निकाला. दोनो ही बम दस दस किलो के थे और उसमें घातक विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था''. - गौरव राय, दंतेवाड़ा एसपी
नक्सल विरोधी अभियान में मिली सफलता: बस्तर में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत जवानों को बड़ी सफलता मिल रही है. फोर्स की लगातार हो रही मूवमेंट के चलते नक्सली लगातार सरेंडर कर रहे हैं. मुठभेड़ में लगातार नक्सली मारे जा रहे हैं. सुकमा में गुरुवार को छह हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर 36 लाख का इनाम सरकार ने रखा था.