छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

नारायणपुर में IED ब्लास्ट, बीएसएफ के 2 जवान घायल - NARAYANPUR IED BLAST

नारायणपुर में नक्सलियों ने बीएसएफ जवानों पर हमला किया है.

NARAYANPUR IED BLAST
नारायणपुर आईईडी ब्लास्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 17, 2025, 11:15 AM IST

नारायणपुर:बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. नक्सलियों ने रोड-ओपनिंग पार्टी पर IED विस्फोट कर दिया. जिससे बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए हैं.

बीएसएफ की रोड ओपनिंग पार्टी पर नक्सली हमला: नारायणपुर में इस नक्सली घटना की पुष्टि नारायणपुर जिले के एसपी प्रभात कुमार ने की है. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि आज सुबह बीएसएफ की रोड ओपनिंग पार्टी सर्चिंग अभियान के लिए गारपा गांव में लगाए कैंप से निकली हुई थी. जवान कैंप से कुछ दूरी पर गांव के आसपास पहुंचे हुए थे. सर्चिंग कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया. इस हमले में 2 जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों को साथी जवानों ने कैंप पहुंचाया. जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है.

बस्तर के नक्सल प्रभावित जिलों में साल 2025 में नक्सलियों के IED ब्लास्ट और बरामद होने की घटनाएं

  1. 1 जनवरी: बीजापुर जिले में नक्सलियों के लगाए 10 आईईडी बरामद किए गए.
  2. 6 जनवरी: बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक वाहन को आईईडी विस्फोट कर उड़ा दिया, जिसमें डीआरजी के 6 जवान और एक नागरिक चालक की मौत हो गई.
  3. 6 जनवरी: सीआरपीएफ ने बीजापुर में लगभग 20-22 किलोग्राम वजनी एक आईईडी बरामद किया.
  4. 7 जनवरी: सुकमा जिले में माओवादियों द्वारा लगाए गए 10 किलोग्राम आईईडी बरामद किया.
  5. 9 जनवरी: सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी बरामद किए.
  6. 11 जनवरी: नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए चार आईईडी बरामद किए गए.
  7. 12 जनवरी: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. जैगुर गांव के जंगल में एरिया डॉमिनेशन पर निकले जवान IED ब्लास्ट की चपेट में आ गए थे.
बीजापुर एनकाउंटर अपडेट: 3 जिलों की फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, नंबी कैंप लाए गए 12 नक्सलियों के शव
बीजापुर IED ब्लास्ट अपडेट: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कायराना करतूत
बीजापुर के बासागुड़ा में IED ब्लास्ट, एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी कर रहे 2 जवान घायल, रायपुर रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details