छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

धमतरी के खल्लारी मुठभेड़ में मारे गए नक्सली अरुण मंडावी पर था पांच लाख का इनाम - Naxalite Arun Mandavi killed

रविवार को धमतरी के खल्लारी में नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई थी. एनकाउंटर में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया था. मारे गए नक्सली की आज पुलिस ने पहचान पूरी कर ली है. मारे गए माओवादी की पहचान अरुण मंडावी के रुप में हुई है. मारे गए नक्सली पर पुलिस ने पांच लाख का इनाम रखा था.

NAXALITE ARUN MANDAVI KILLED
पांच लाख का इनामी नक्सली अरुण मारा गया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 24, 2024, 10:15 PM IST

धमतरी: आमझर के जंगलों में कल माओवादियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में जवानों ने एक नक्सली को ढेर किया था. मारे गए माओवादी की आज पुलिस ने पहचान की है. पुलिस के मुताबिक मारा गया नक्सली अरुण मंडावी था. मारे गए हार्डकोर नक्सली पर सरकार की ओर से पांच लाख का इनाम रखा गया था. माओवादी अरुण मंडावी धमतरी सहित कई जिलों में सक्रिय रुप से काम कर रहा था. अरुण के खिलाफ कई थाना क्षेत्रों में कई मामले भी दर्ज थे.

''मुहकोट और आमझर के जंगलों में माओवादियों के साथ एनकाउंटर हुआ. एनकाउंटर में एक माओवादी मारा गया था. मारा गए नक्सली का नाम अरुण मंडावी था. अरुण सीतनदी टाइगर रिजर्व एरिया में सक्रिय था. एनकाउंटर में डीआरजी और जिला पुलिस बल के जवान शामिल रहे. मुठभेड़ के बाद मौके से सेल्फ लोडिंग रायफल और 15 जिंदा कारतूस जवानों को मिले हैं. मौके से आईईडी विस्फोट में काम आने वाले सामान और नक्सली साहित्य मिले हैं. ओडिशा के सोनबेड़ा इलाके में 2022 में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ और इस साल अप्रैल में धमतरी के बोराई थाना क्षेत्र में एक अन्य मुठभेड़ समेत विभिन्न नक्सली घटनाओं में अरुण मंडावी शामिल रहा''. - अंजनेया वार्ष्णेय, एसपी, धमतरी

मारा गया हार्डकोर और इनामी नक्सली अरुण: नक्सल प्रभावित बस्तर सहित कई दूसरे जिलों में माओवादियों के खिलाफ लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को भी सर्चिंग अभियान पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी. जवानों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. मुहकोट और आमझर के जंगलों में हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक माओवादी को मार गिराया. जवानों को भारी पड़ता देख मारे गए नक्सली के बाकी साथी मौके से भाग निकले. पुलिस ने दावा किया है कि जवानों की फायरिंग में कई नक्सलियों को गोली लगी है.

माओवादियों के गढ़ माड़ डिवीजन में बड़े नक्सल ऑपरेशन की इनसाइड स्टोरी, जानिए कैसे ढेर हुए नक्सली ? - Abujhmad Naxal encounter
छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, 2 घायल - Encounter In Narayanpur
कांकेर के छोटेबेठिया में नक्सलियों से मुठभेड़, बस्तर फाइटर का एक जवान शहीद, 10 लाख का इनामी नक्सली नागेश भी हुआ ढेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details